comscore

Murder Mubarak OTT Release: Netflix पर स्ट्रीम होगी मर्डर मुबारक फिल्म, डेट हुई कंफर्म

Murder Mubarak OTT Relaese: सारा अली खान और करिश्मा कपूर स्टारर फिल्म मर्डर मुबारक मार्च महीने में ओटीटी पर स्ट्रीम होने वाली है। फिल्म के नए पोस्टर्स के साथ इसकी ओटीटी रिलीज डेट भी रिवील हो गई है।

Published By: Manisha | Published: Feb 29, 2024, 04:08 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Murder Mubarak फिल्म Netflix पर होगी स्ट्रीम
  • फिल्म में सारा अली खान व करिश्मा कपूर जैसे स्टार मेन लीड रोल में होंगे
  • मार्च में ओटीटी पर आ रही यह फिल्म
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Murder Mubarak OTT Release on Netflix: करिश्मा कपूर एक बार फिर से अपनी अदाकारी का जलवा बिखरने की लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हालांकि, उनकी नई फिल्म सिनेमाघर में रिलीज न होकर डिजिटली सीधे OTT पर दस्तक देने वाली है। इस फिल्म का नाम ‘मर्डर मुबारक’ है। यह फिल्म Netflix ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी, जिसकी स्ट्रीमिंग डेट कंफर्म हो चुकी है। बात दें, यह एक मल्टी-स्टारर फिल्म है। इस फिल्म में करिश्मा कपूर के अलावा सारा अली खान, पंकज त्रिपाठी विजय शर्मा व टिस्का चोपड़ा जैसे स्टार्स शामिल हैं। आइए जानत हैं डिजिटली कब यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर होगी स्ट्रीम। news और पढें: Red Dead Redemption और Undead Nightmare अब Android और iOS पर उपलब्ध, जानिए गेम की कहानी

Netflix ने आज अपने ऑफिशियल X (Twitter) प्लेटफॉर्म पर Murder Mubarak के टीजर पोस्टर्स शेयर किए हैं। इन पोस्टर्स में फिल्म की सभी स्टार-कास्ट देखी जा सकती है, जिसमें करिश्मा कपूर, सारा अली खान, पंकज त्रिपाठी विजय शर्मा व टिस्का चोपड़ा मौजूद हैं। इन पोस्टर्स के साथ फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट भी कंफर्म हो गई है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर 15 मार्च को स्ट्रीम होगी। news और पढें: Netflix ने मोबाइल ऐप में ये खास फीचर किया बंद, यूजर्स को होगी ये परेशानी

Murder Mubarak स्टोरी प्लॉट

Netflix पर आने वाली Murder Mubarak फिल्म की स्टोरी प्लॉट की बात करें, तो यह एक मर्डर-मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म में एक कत्ल की कहानी दिखाई गई है। पंकज त्रिपाठी इस केस की इनवेटिगेशन कर रहे हैं, जिसके तहत उन्हें कुछ लोगों पर शक है। इन लोग में फिल्म की अन्य पूरी स्टारकास्ट शामिल है। पंकज त्रिपाठी जहां फिल्म में पुलिस का किरदार निभा रहे हैं, वहीं विजय शर्मा फिल्म में वकील बने हैं।

स्टार कास्ट की बात करें, तो फिल्म में करिश्मा कपूर, सारा अली खान, पंकज त्रिपाठी, डिंपल कपाड़िया, संजय सिंह और टिस्का चोपड़ा आदि शामिल हैं। फिल्म का निर्देशन होमी अदजानिया ने किया है, जबकि दिनेश विजान ने फिल्म प्रोड्यूस की है। लेटेस्ट पोस्टर्स के साथ फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट काफी ज्यादा बढ़ गई है। नए महीने की शुरुआत के साथ मार्च में ओटीटी पर स्ट्रीम होने वाले कॉन्टेंट की लिस्ट में नई फिल्म का नाम एड हो गया है।