Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: May 15, 2023, 08:58 PM (IST)
JioCinema ने हाल ही में अपना सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान की कीमत 999 रुपये है, जिसमें यूजर्स को 1 साल तक सब्सक्रिप्शन मिलता है। नए सब्सक्रिप्शन प्लान के बाद अब वीडियो स्ट्रीमिंग ओटीटी प्लेटफॉर्म ने नए कॉन्टेंट की लिस्ट रिवील करना शुरू कर दिया है। हाल ही में ऋतिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर मच-अवेटेड फिल्म ‘विक्रम-वेधा’ जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हुई थी। वहीं, अब रणदीप हुड्डा की मच-अवेटेड वेब सीरीज भी जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होने जा रही है, जिसका नाम ‘Inspector Avinash’ है। आज फाइनली इस सीरीज की ओटीटी रिलीज डेट भी कंफर्म हो गई है। और पढें: JioHotstar स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म लॉन्च, 50 रुपये से कम में पाएं तीन महीने का सब्सक्रिप्शन
JioCinema ने आज अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए ‘Inspector Avinash’ वेब सीरीज की स्ट्रीमिंग डेट कंफर्म कर दी है। यह सीरीज जियो सिनेमा पर 18 मई 2023 यानी इसी हफ्ते स्ट्रीम होगी। ट्विटर पोस्टर में स्ट्रीमिंग डेट के अलावा सीरीज का ट्रेलर भी रिलीज किया गया है। और पढें: Bigg Boss OTT 3: फाइनलिस्ट के पास हैं ये लग्जरी कारें
Inspector Avinash is coming with his Special Task Force on 18 May on #JioCinema.
The ‘Mahakaal’ awaits you! #InspectorAvinashOnJioCinema #InspectorAvinash #MahakaalAvinash@jiostudios @neerraj @randeephooda pic.twitter.com/hkHbiQzWtm— JioCinema (@JioCinema) May 15, 2023
ट्रेलर की बात करें, तो 1 मिनट 4 सेकेंड लंबे इस ट्रेलर में एक दंबग पुलिस इंस्पेक्टर के रूप में देखे जा सकते हैं। उनके किरदार का नाम अविनाश मिश्रा है, जो कि उत्तर प्रदेश में बढ़ रहे माफिया व हथियारों के व्यापार के गोरख धंधे को अपने स्टाइल में निपटते दिख रहे हैं। ट्रेलर में फैन्स को रणदीप का किरदार काफी पसंद आ रहा है और वह इस सीरीज के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
आपको बता दें, इस सीरीज में रणदीप हुड्डा के अलावा उर्वशी रौतेला, सौंदर्या शर्मा, रजनीश दुग्गल, अमित सियाल, फ्रेडी दारूवाला जैसे स्टारकास्ट शामिल हैं। इस शो की कहानी नीरज पाठक ने लिखी है और उन्होंने ही इसे डायरेक्ट किया है।
जियो सिनेमा पर यह सीरीज हिंदी, तमिल, बंगाली, मराठी, मलयालम, कन्नड़ और तेलुगू भाषा में स्ट्रीम होगी।
जैसे कि हमने बताया जियोसिनेमा ने हाल ही में अपना नया सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किया है। इस प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत 999 रुपये है। इस प्लान की वैलिडिटी 1 साल की है। इसमें आपको फिलहाल HBO के शोज मिलेंगे। पहले ये सभी शोज Disney+ Hotstar पर उपलब्ध थे। दोनों कंपनियों के साथ साझेदारी खत्म होने के बाद ये कंटेंट Disney+ Hotstar से पिछले महीने हटा लिए गए थे। सब्सक्रिप्शन लेने के लिए आपको जियोसिनेमा ऐप में लॉग-इन करना होगा। लॉग-इन करने के बाद आपको अपने प्रोफाइल वाले सेक्शन में सब्सक्राइब नाउ का विकल्प दिखेगा। इस पर टैप करते ही आप Premium सब्सक्रिप्शन ले सकेंगे।