
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर यूं तो आए दिन नई वेब सीरीज व फिल्म स्ट्रीम होती रहती है। लंबे इंतजार के बाद अब एक बार फिर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर राजनीति और अपराध की कहानी पर आधारित वेब सीरीज रिलीज को तैयार है। इस सीरीज का नाम जहानाबाद ‘Jehanabad’ है। सीरीज का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जो कि काफी धमाकेदार है। सीरीज का ट्रेलर काफी हद तक पॉपुलर वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ की याद दिलाता है।
‘जहानाबाद-ऑफ लव एंड वॉर’ (Jehanabad Of Love and War) सीरीज SonyLIV ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम की जाएगी। जैसे कि हमने बताया इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है, जो कि देखने में काफी धमाकेदार है। अगर आप भी ट्रेलर देख इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, तो अब आपको इसके लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
Can love continue to breathe amidst the war? #Jehanabad – Of Love & War, streaming on 3rd February, on Sony LIV#JehanabadOfLoveAndWar #JehanabadOnSonyLIV pic.twitter.com/XQt8QC7Wbe
— Sony LIV (@SonyLIV) January 23, 2023
SonyLIV के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इस सीरीज की स्ट्रीमिंग डेट भी रिवील कर दी गई है। यह सीरीज 3 फरवरी 2023 को SonyLIV ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी।
मिर्जापुर की तरह यह भी एक क्राइम थ्रिलर सीरीज है। सीरीज की कहानी साल 2005 के जहानाबाद पर बेस्ड है, जब इस शहर में राजनीति के साथ-साथ अपराध का बोलबाला था। इस सीरीज में अभिमन्यु सिंह और कस्तुरी मिश्रा के बीच की लव स्टोरी दिखाई जाएगी, जिसके साथ-साथ शो के टाइटल वाली जंग भी जारी होती है।
इसके अलावा, मच अवेटेड Black Panther Wakanda Forever की ओटीटी रिलीज डेट भी कंफर्म हो गई है। यह फिल्म भारत में Disney+ Hotstar ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 1 फरवरी 2023 को स्ट्रीम की जाएगी। भारत में यह फिल्म हिंदी, इंग्लिश, तमिल, तेलुगू और मलयालम भाषा में स्ट्रीम होगी।
शाहिद कपूर स्टारर वेब सीरीज Farzi की स्ट्रीमिंग डेट भी कंफर्म कर दी गई है। यह सीरीज 10 फरवरी 2023 को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language