comscore

SonyLIV पर इस दिन स्ट्रीम होगी ‘Jehanabad’ क्राइम-थ्रिलर सीरीज, डेट कर लें नोट

जहानाबाद-ऑफ लव एंड वॉर' सीरीज SonyLIV ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम की जाएगी। सीरीज का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है, जो कि देखने में काफी धमाकेदार है। अगर आप भी ट्रेलर देख इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, तो अब आपको इसके लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। शो की स्ट्रीमिंग डेट कंफर्म हो चुकी है।

Published By: Manisha | Published: Jan 24, 2023, 05:00 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • SonyLIV पर स्ट्रीम होगी जहानाबाद सीरीज
  • जहानाबाद क्राइम-पॉलिटिकल कहानी पर बेस्ड शो है
  • Jehanabad Of Love and War का ट्रेलर हो चुका है स्ट्रीम
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर यूं तो आए दिन नई वेब सीरीज व फिल्म स्ट्रीम होती रहती है। लंबे इंतजार के बाद अब एक बार फिर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर राजनीति और अपराध की कहानी पर आधारित वेब सीरीज रिलीज को तैयार है। इस सीरीज का नाम जहानाबाद ‘Jehanabad’ है। सीरीज का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जो कि काफी धमाकेदार है। सीरीज का ट्रेलर काफी हद तक पॉपुलर वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ की याद दिलाता है। news और पढें: Maharani Season 4 OTT Release: इस दिन SonyLIV पर आ रहा महारानी का चौथा सीजन, स्ट्रीमिंग डेट कंफर्म

‘जहानाबाद-ऑफ लव एंड वॉर’ (Jehanabad Of Love and War) सीरीज SonyLIV ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम की जाएगी। जैसे कि हमने बताया इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है, जो कि देखने में काफी धमाकेदार है। अगर आप भी ट्रेलर देख इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, तो अब आपको इसके लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। news और पढें: IND vs PAK Final हो गया मिस? SonyLIV नहीं इस YouTube चैनल पर देखें पूरा मैच बिल्कुल फ्री

  news और पढें: IND vs BAN Asia Cup 2025 Live: ऑफिस से नहीं मिल रही जल्दी छुट्टी, फोन पर ऐसे Live देखें मैच, वो भी बिल्कुल फ्री


SonyLIV के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इस सीरीज की स्ट्रीमिंग डेट भी रिवील कर दी गई है। यह सीरीज 3 फरवरी 2023 को SonyLIV ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी।

स्टोरी प्लॉट-


मिर्जापुर की तरह यह भी एक क्राइम थ्रिलर सीरीज है। सीरीज की कहानी साल 2005 के जहानाबाद पर बेस्ड है, जब इस शहर में राजनीति के साथ-साथ अपराध का बोलबाला था। इस सीरीज में अभिमन्यु सिंह और कस्तुरी मिश्रा के बीच की लव स्टोरी दिखाई जाएगी, जिसके साथ-साथ शो के टाइटल वाली जंग भी जारी होती है।

OTT स्ट्रीमिंग का भी है इंतजार

इसके अलावा, मच अवेटेड Black Panther Wakanda Forever की ओटीटी रिलीज डेट भी कंफर्म हो गई है। यह फिल्म भारत में Disney+ Hotstar ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 1 फरवरी 2023 को स्ट्रीम की जाएगी। भारत में यह फिल्म हिंदी, इंग्लिश, तमिल, तेलुगू और मलयालम भाषा में स्ट्रीम होगी।

शाहिद कपूर स्टारर वेब सीरीज Farzi की स्ट्रीमिंग डेट भी कंफर्म कर दी गई है। यह सीरीज 10 फरवरी 2023 को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।