comscore

ZEE5 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ रही है अलाया की नई फिल्म यू-टर्न (U-Turn), हो जाएं तैयार

बता दें, यह साल 2016 में आई कन्नड़ फिल्म U-Turn का ही हिंदी रिमेक है। फिल्म को एकता कपूर प्रोड्यूस कर रही हैं, वहीं अलाया एफ मेन लीड रोल में नजर आएंगी।

Published By: Manisha | Published: Apr 12, 2023, 06:49 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • ZEE5 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी अलाया की यू-टर्न फिल्म
  • यह कन्नड़ U-Turn फिल्म का ही हिंदी रिमेक है
  • इसी महीने ओटीटी पर स्ट्रीम होगी यह फिल्म
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

U Turn OTT Release: अलाया एफ (Alaya F) की एक के बाद एक नई फिल्में OTT प्लेटफॉर्म पर दस्तक देते जा रहे हैं। कुछ समय पहले ही आलाया कार्तिक आर्यन संग Netflix फिल्म फ्रेडी (Freddy) में देखी गई थी। वहीं, हाल ही में Almost Pyaar with DJ Mohabbat फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई थी। वहीं, अब पाइपलाइन में उनकी एक और नई फिल्म एड हो गई है। इस फिल्म का नाम यू-टर्न (U-Turn) है। आइए जानते हैं कब और कहां स्ट्रीम होगी अलाया की अगली फिल्म U-Turn। news और पढें: Independence Day 2025: Netflix से लेकर ZEE5 तक, देशभक्ति के रंग में रंगेगा OTT, आ रहा ये सब नया

U-Turn OTT Release Date: कब और कहां होगी स्ट्रीम

Ekta Kapoor प्रोडक्शन ने अपनी नई फिल्म यू-टर्न (U-Turn) अनाउंस कर दी है, जो कि सीधे OTT पर स्ट्रीम होगी। फिल्म की अनाउंसमेंट के साथ-साथ फिल्म का पहला पोस्टर भी रिलीज किया जा चुका है, जिसमें अलाया को फीचर किया गया है। साथ ही पोस्टर के जरिए फिल्म की स्ट्रीमिंग डेट भी रिवील की गई है। अलाया स्टारर फिल्म यू-टर्न OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर 28 अप्रैल को स्ट्रीम की जाएगी। news और पढें: Jio यूजर्स की बल्ले-बल्ले, इस रिचार्ज प्लान में मिल रहा Netflix और Zee5 बिल्कुल फ्री

  news और पढें: इस प्लान में मिलते हैं 10 से ज्यादा OTT के सब्सक्रिप्शन


आपको बता दें, यू-टर्न एक सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म होने वाली है। इसकी पहली झलक फिल्म के पहले पोस्टर में ही दिख गई है। पोस्टर में अलाया को काफी सीरियस लुक में दिखाया गया है, उनके सिर पर लगी चोट का निशान भी देखा जा सकता है। अलाया के साथ-साथ पोस्टर में एक सड़क भी देखी जा सकती है। इस सड़क के डिवाइडर के दो पत्थर अलग रखे हैं।

कन्नड़ फिल्म का हिंदी रिमेक होगी यू-टर्न

फिल्म के नाम और पोस्टर को देखकर साफ हो जाता है कि यह साल 2016 में आई कन्नड़ फिल्म यू-टर्न का ही हिंदी रिमेक है। इस फिल्म में दिखाया गया था कि कैसे एक सड़क पर, जो भी ट्रैफिक नियम तोड़कर यू-टर्न लेता है उसकी अचानक ही मौत हो जाती है।

April ओटीटी रिलीज

अप्रैल महीने में ओटीटी पर काफी कुछ नया स्ट्रीम होने वाला है। इसमें Jubilee वेब सीरीज Amazon Prime Video पर 7 अप्रैल को स्ट्रीम हो चुकी है। इस शो में 1947 के दौर की कहानी दिखाई जाएगी, जिसमें सिनेमाजगत के स्वर्णयुग से रूबरू कराया जाएगा। ‘Mrs. Undercover’ फिल्म ZEE5 पर 14 अप्रैल को स्ट्रीम होगी। इस फिल्म में राधिका आप्टे स्पेशल अंडरकवर एजेंट का किरदार निभा रही हैं, जो कि एक साइको किलर को पड़ने की कोशिश कर रही हैं। Tooth Pari: When Love Bites वेब सीरीज Netflix पर 20 अप्रैल को स्ट्रीम होगी। इस शो में वैम्पायर लव स्टोरी देखने को मिल सकती है।