
U Turn OTT Release: अलाया एफ (Alaya F) की एक के बाद एक नई फिल्में OTT प्लेटफॉर्म पर दस्तक देते जा रहे हैं। कुछ समय पहले ही आलाया कार्तिक आर्यन संग Netflix फिल्म फ्रेडी (Freddy) में देखी गई थी। वहीं, हाल ही में Almost Pyaar with DJ Mohabbat फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई थी। वहीं, अब पाइपलाइन में उनकी एक और नई फिल्म एड हो गई है। इस फिल्म का नाम यू-टर्न (U-Turn) है। आइए जानते हैं कब और कहां स्ट्रीम होगी अलाया की अगली फिल्म U-Turn।
Ekta Kapoor प्रोडक्शन ने अपनी नई फिल्म यू-टर्न (U-Turn) अनाउंस कर दी है, जो कि सीधे OTT पर स्ट्रीम होगी। फिल्म की अनाउंसमेंट के साथ-साथ फिल्म का पहला पोस्टर भी रिलीज किया जा चुका है, जिसमें अलाया को फीचर किया गया है। साथ ही पोस्टर के जरिए फिल्म की स्ट्रीमिंग डेट भी रिवील की गई है। अलाया स्टारर फिल्म यू-टर्न OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर 28 अप्रैल को स्ट्रीम की जाएगी।
Once you witness this mystery, there’s no going back! #UTurn on #ZEE5 on 28th April
Trailer out on 13th April. Stay Tuned. #UTurnOnZEE5 #UTurnUDie #BalajiMotionPictures pic.twitter.com/idqQTropQh— ZEE5 (@ZEE5India) April 11, 2023
आपको बता दें, यू-टर्न एक सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म होने वाली है। इसकी पहली झलक फिल्म के पहले पोस्टर में ही दिख गई है। पोस्टर में अलाया को काफी सीरियस लुक में दिखाया गया है, उनके सिर पर लगी चोट का निशान भी देखा जा सकता है। अलाया के साथ-साथ पोस्टर में एक सड़क भी देखी जा सकती है। इस सड़क के डिवाइडर के दो पत्थर अलग रखे हैं।
फिल्म के नाम और पोस्टर को देखकर साफ हो जाता है कि यह साल 2016 में आई कन्नड़ फिल्म यू-टर्न का ही हिंदी रिमेक है। इस फिल्म में दिखाया गया था कि कैसे एक सड़क पर, जो भी ट्रैफिक नियम तोड़कर यू-टर्न लेता है उसकी अचानक ही मौत हो जाती है।
अप्रैल महीने में ओटीटी पर काफी कुछ नया स्ट्रीम होने वाला है। इसमें Jubilee वेब सीरीज Amazon Prime Video पर 7 अप्रैल को स्ट्रीम हो चुकी है। इस शो में 1947 के दौर की कहानी दिखाई जाएगी, जिसमें सिनेमाजगत के स्वर्णयुग से रूबरू कराया जाएगा। ‘Mrs. Undercover’ फिल्म ZEE5 पर 14 अप्रैल को स्ट्रीम होगी। इस फिल्म में राधिका आप्टे स्पेशल अंडरकवर एजेंट का किरदार निभा रही हैं, जो कि एक साइको किलर को पड़ने की कोशिश कर रही हैं। Tooth Pari: When Love Bites वेब सीरीज Netflix पर 20 अप्रैल को स्ट्रीम होगी। इस शो में वैम्पायर लव स्टोरी देखने को मिल सकती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language