Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Dec 10, 2025, 11:08 AM (IST)
Vivo X300 Series भारत में लॉन्च हो चुकी है। इस लाइनअप में Vivo X300 और Vivo X300 Pro फोन आते हैं। इन दोनों स्मार्टफोन की सेल Amazon और Flipkart पर लाइव हो चुकी है। इसका मतलब है कि इन फोन को फोन्स आज से खरीदा जा सकता है। इन पर 11,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही, हैंडसेट्स पर किफायती EMI और एक्सचेंज डील भी मिल रही हैं। और पढें: Vivo V60 5G पर 3000 रुपये का Discount, 50MP फ्रंट कैमरा, 6500mAh बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग
Vivo X300 और Vivo X300 Pro 5G इस समय ऑफिशियल वेबसाइट के साथ-साथ Amazon India और Flipkart पर लिस्ट हैं। एक्स 300 की बात करें, तो इस डिवाइस का 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट 75,999 रुपये में मिल रहा है। इस हैंडसेट के 12GB+512GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 81,999 रुपये रखी गई है। इसके 16GB+512GB स्टोरेज मॉडल को 85,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। वहीं, वीवो एक्स 300 प्रो के केवल 16GB+512GB स्टोरेज में पेश किया गया है। इसकी कीमत 1,09,999 रुपये रखी गई है।
वीवो एक्स 300 स्मार्टफोन पर 7600 रुपये का बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस स्मार्टफोन पर 3,722 रुपये की EMI मिल रही है। इस पर 65,000 तक का एक्सचेंज ऑफर भी है।
वीवो एक्स 300 प्रो पर 11,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। इस डिवाइस को 4,583 रुपये की EMI और 55,250 रुपये के एक्सचेंज ऑफर घर लाया जा सकता है।
Vivo X300 5G में 6.31 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज और पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स है। इस फोन में Dimensity 9500 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ-साथ Arm Mali-G1 Ultra MC12 GPU, 16GB रैम और 512 जीबी तक स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 200MP का बैक और 50MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। इसकी बैटरी 6040mAh की है। इसको 90 वॉट फास्ट चार्जिंग और 40 वॉट वायरलेस चार्जिंग का साथ दिया गया है।
Vivo X300 Pro 5G Android 16 बेस्ड Origin OS 6 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले है। इसका रेजलूशन 2800 x 1260 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज और पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स है। इसमें Dimensity 9500 चिपसेट, 512GB इंटरनल स्टोरेज और 90 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 6510mAh की बैटरी मिलती है।
इस डिवाइस में शानदार फोटो क्लिक करने के लिए 200MP का कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 50MP का कैमरा मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट में वाई-फाई, सिम कार्ड स्लॉट, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए गए हैं।