comscore

Vivo X Fold5 फोल्डेबल फोन की सेल भारत में हुई लाइव, मिल रहा 15000 का भारी Discount

Vivo X Fold5 की बिक्री शुरू हो गई है। इस स्मार्टफोन को Flipkart से भारी डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है। इस पर नो-कॉस्ट EMI भी दी जा रही है। इसमें 50MP का कैमरा और LTPO डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 6000mAh की बैटरी मिलती है।

Published By: Ajay Verma | Published: Jul 30, 2025, 09:07 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vivo X Fold5 कंपनी का लेटेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफोन है, जिसकी सेल आज यानी 30 जुलाई से Flipkart और ऑफिशियल वेबसाइट पर शुरू हो गई है। इस पर नो-कॉस्ट EMI और 10 हजार से ज्यादा का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। इस फोन को Vivo X Fold3 Pro 5G के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर लाया गया है। इसमें LTPO स्क्रीन और Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट मिलती है। फोटोग्राफी के लिए ZEISS ब्रांडिंग वाला 50MP का कैमरा दिया गया है। news और पढें: Vivo X Fold5 5G की कीमत में 15000 रुपये की गिरावट, 50MP कैमरा और 6000mAh बैटरी के साथ अभी खरीदें शानदार फोन

Vivo X Fold5 Price in India, Offers

Vivo X Fold5 को केवल 16GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। इस फोन की कीमत 1,49,999 रुपये है। इसे डेबिट व क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 15,000 रुपये का बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा, फोल्डेबल स्मार्टफोन पर 6,250 प्रति माह की नो-कॉस्ट EMI दी जा रही है। news और पढें: 512GB स्टोरेज, AMOLED स्क्रीन और 6000mAh बैटरी वाला VIVO X Fold5 कम दाम में होगा आपका, मिल रहा 15000 का Discount

Vivo X Fold5 Specifications

Vivo X Fold5 में Android 15 पर काम करने वाला OriginOS 5 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है। इस स्मार्टफोन में 8.03 इंच का मेन 2K+ AMOLED LTPO डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स है। इसमें Dolby Vision का सपोर्ट दिया गया है। अब कवर स्क्रीन की बात करें, तो इसका साइज 6.53 इंच है। इसका रेजलूशन 2748 × 1172 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज और पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स है। इस पर Armor Glass लगा है।

फास्ट वर्किंग के लिए वीवो के इस फोल्डेबल फोन में क्वालकॉम की Snapdragon 8 Gen 3 4nm चिप और Adreno 750 GPU दिया गया है। इसमें 16GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसके अलावा, फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फंक्शन भी दिया गया है।

कैमरा

यह फोल्डेबल स्मार्टफोन Zeiss के 50MP Sony IMX921 सेंसर, 50MP अल्ट्रा वाइड Samsung JN1 लेंस और 50MP पेरीस्कोप सेंसर के साथ आता है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20MP का कैमरा मिलता है। इसका अपर्चर f/2.4 है।

बैटरी

वीवो ने इस स्मार्टफोन में 6000maH की बड़ी बैटरी दी है, जो 80W फास्ट चार्जिंग और 40W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इस फोन में स्टीरियो स्पीकर मिलते हैं। इसके साथ कनेक्टिविटी के लिहाज से वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, डुअल सिम स्लॉट, GLONASS, Galileo और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलता है। इसका वजन 217 ग्राम है।