26 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Vivo T3x 5G की पहली सेल, शानदार फीचर्स के साथ मिलेंगे जबरदस्त ऑफर

Vivo T3x 5G की आज पहली सेल Flipkart पर शुरू होने वाली है। इस दौरान ग्राहकों को फोन पर डिस्काउंट से लेकर सस्ती ईएमआई तक मिलेगी। अब स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो स्मार्टफोन में 6000mAh बैटरी, 50MP कैमरा, 128GB इंटरनल स्टोरेज और एचडी डिस्प्ले मिलता है।

Published By: Ajay Verma

Published: Apr 24, 2024, 08:30 AM IST

Vivo T3x 5G (1)

Story Highlights

  • Vivo T3x 5G की आज पहली सेल है
  • इस स्मार्टफोन पर जबरदस्त ऑफर मिल रहे हैं
  • टी3एक्स फोन को पिछले सप्ताह बाजार में उतारा गया था

Vivo T3x 5G की आज यानी 24 अप्रैल को भारत में पहली सेल है। इस डिवाइस को दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) से खरीदा जा सकेगा। इस पर शानदार ऑफर्स मिलेंगे। मेन फीचर्स पर नजर डालें, तो मोबाइल फोन में Snapdragon 6 Gen 1 चिप दी गई है। इसमें 128GB तक इंटरनल स्टोरेज और 50MP का कैमरा मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट में 6000mAh की बंपर बैटरी दी गई है। बता दें कि इस स्मार्टफोन को पिछले हफ्ते शाओमी, ओप्पो और रियलमी जैसे ब्रांड को टक्कर देने के लिए भारतीय बाजार में उतारा गया था।

Vivo T3x 5G कीमत और ऑफर

वीवो टी3एक्स 5जी Celestial green और crimson bliss कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसके 4GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,499 रुपये रखी गई है। इसका 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट 14,999 रुपये और 8GB+128GB स्टोरेज मॉडल 16,499 रुपये में मिलेगा। इस पर HDFC और SBI की तरफ से 1500 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जाएगा। इस फोन को नो-कॉस्ट EMI पर भी खरीदा जा सकेगा।

Vivo T3x 5G के स्पेसिफिकेशन

वीवो टी3 एक्स में 8GB तक रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है, जिसे एसडी कार्ड लगाकर बढ़ाया जा सकता है। इसमें क्वालकॉम का Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा, नए मोबाइल फोन में 6.72 इंच का Full HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसकी पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स और रिफ्रेश रेट 120Hz है। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

कैमरा

वीवो टी3एक्स के रियर पैनल में 50MP का प्राइमरी और 2MP का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है, जबकि वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा मिलता है। साथ ही, फोन में पोट्रेट, लाइव और एचडीआर जैसे कैमरा फीचर्स भी मिलते हैं।

बैटरी

स्मार्टफोन ब्रांड वीवो ने Vivo T3x में 6000mah की तगड़ी बैटरी दी है। यह 44W फ्लैश चार्ज सपोर्ट करती है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, डुअल सिम स्लॉट, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर मिलते हैं।

TRENDING NOW

अन्य डिटेल

वीवो के नए हैंडसेट में शानदार साउंड प्रोड्यूस करने वाले स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं। इसमें सुरक्षा के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक का सपोर्ट मिलता है। इसको IP64 की रेटिंग भी मिली है। यानी कि यह डस्ट और वॉटर प्रूफ है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language