
Vivo ने अपने दो बजट स्मार्टफोन Y56 5G और T2 5G की कीमत में कटौती की है। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से इस बात की जानकारी शेयर की है। वीवो के ये दोनों फोन इस साल लॉन्च हुए थे। इन दोनों फोन का लुक और डिजाइन एक जैसा है। कंपनी इन दोनों स्मार्टफोन के साथ 8GB RAM और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज ऑफर करती है। इनमें यूजर्स को कम कीमत में अच्छा कैमरा, दमदार बैटरी जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। आइए, जानते हैं वीवो के इन दोनों स्मार्टफोन की नई कीमत के बारे में…
Vivo Y56 5G दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 4GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 128GB में आते हैं। इन दोनों वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः 16,999 रुपये और 18,999 रुपये थी। प्राइस कट के बाद इन दोनों वेरिएंट्स की कीमत 15,999 रुपये और 17,999 रुपये हो गई है। इस फोन की कीमत में 1,000 रुपये का प्राइस कट किया गया है। इस स्मार्टफोन की खरीद पर 1,000 रुपये का कैशबैक भी ऑफर किया जा रहा है।
Exciting news! The sleek vivo Y56 5G just got even more irresistible with a price drop! Upgrade your tech game without breaking the bank.#vivo #vivoYSeries #ItsMyStyle #vivoY56 pic.twitter.com/vXjjEqaCVz
— vivo India (@Vivo_India) December 1, 2023
वीवो T2 5G भी दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 6GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 128GB में आता है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये, जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये थी। कंपनी ने इन दोनों वेरिएंट की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की है। अब यह फोन क्रमशः 16,999 रुपये और 18,999 रुपये में मिलेगा। इस फोन की खरीद पर 1,500 रुपये तक का कैशबैक भी ऑफर किया जा रहा है।
Turbocharge your life without draining your wallet! Get the vivo T2 Pro 5G’s turbo speed and amazing features at an exciting new price.
Buy now! https://t.co/62XmT9Ocjv#vivo #vivoT2Pro #GetSetTurbo pic.twitter.com/Yez2HPOwiY
— vivo India (@Vivo_India) December 1, 2023
Vivo Y56 5G में 6.58 इंच का FHD+ LCD डिस्प्ले मिलता है। यह MediaTek Dimensity 700 5G प्रोसेसर के साथ आता है। इस फोन में 5,000mAh की बैटरी और 18W USB Type C चार्जिंग फीचर मिलता है। यह डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 50MP का प्राइमरी और 2MP का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 16MP का कैमरा मिलेगा।
T2 5G के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.38 इंच का FHD+ डिस्प्ले मिलता है। फोन में Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर मिलता है। यह फोन 4,500mAh की बैटरी के साथ आता है। इसमें 64MP का OIS मेन कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का कैमरा मिलेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language