comscore

Tecno Phantom V Fold की पहली सेल आज, जानें कीमत और मिलेंगे ये फीचर्स

Tecno Phantom V Fold की आज पहली सेल है। Samsung Galaxy Z Fold 4 की तुलना में यह फोन करीब आधी कीमत में आता है। आइए इस फोन की कीमत, फीचर्स और कैमरा सेटअप आदि के बारे में जानते हैं।

Published By: Rohit Kumar | Published: Apr 12, 2023, 08:51 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Tecno Phantom V Fold में फुल साइज का फोल्ड डिस्प्ले है।
  • Tecno Phantom V Fold में फास्ट चार्जर मिलेगा।
  • Tecno Phantom V Fold में कुल पांच कैमरा सेंसर दिए हैं।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Tecno Phantom V Fold स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है। 12 अप्रैल से इसकी सेल शुरू हो रही है और कंपनी अर्ली बर्ड स्पेशल प्राइस के तहत इस स्मार्टफोन को सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड की तुलना में आधी कीमत में मिल रहा है। Tecno के इस हैंडसेट के मुख्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें फुल साइज का फोल्ड डिस्प्ले दिया है। साथ ही इस हैंडसेट में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप और कुल पांच कैमरों का इस्तेमाल किया है। आइए जानते हैं इसके बारे में।

Tecno Phantom V Fold की अमेजन पर कीमत 77,777 रुपये लिस्टेड है, जबकि Samsung Galaxy Fold 4 की कीमत 1,54,999 रुपये है। ऐसे में टेक्नो के फोल्ड फोन की कीमत करीब आधी है। Tecno Phantom V Fold को दो कलर वेरिएंट में पेश किया गया है। आइए टेक्नो के इस फोल्ड के फुल स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।

Tecno Phantom V Fold के स्पेसिफिकेशन

टेक्नो के इस हैंडसेट में दो डिस्प्ले दी गई है, जिसमें एक कवर स्क्रीन है और उसका साइज 6.42 इंच का है। वहीं, दूसरी स्क्रीन बाहर की तरफ है और उसका साइज 7.85 इंच है और यह एक LTPO AMOLED डिस्प्ले है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलेगा। अमेजन पर लिस्टेड जानकारी के मुताबिक, इस फोन में इंडस्ट्री का पहला फुल साइज फोल्ड डिस्प्ले मिलेगा।

Tecno Phantom V Fold का प्रोसेसर और रैम

टेक्नो के इस हैंडसेट में फ्लैगशिप 4nm MediaTek Dimensity 9000+ 5G चिपसेट है। अमेजन पर लिस्टेड जानकारी के मुताबिक, इस हैंडसेट को 1.08 मिलियन Antutu स्कोर मिला है। अमेजन लिस्टिंग के मुताबिक, 12GB LPDDR5X रैम और 512GB UFS 3.1 की स्टोरेज दी है।

कैमरा सेटअप

इस स्मार्टफोन में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का है और बड़े साइड का सेंसर इस्तेमाल किया है। इसमें 50मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेकेंडरी कैमरा है। 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर है। 32MP का फ्रंट कैमरा है, जो अंदर वाली डिस्प्ले पर मौजूद है। बाहरी डिस्प्ले पर 16MP का सेल्फी कैमरा है।

बैटरी बैकअप और फास्ट चार्जिंग

टेक्नो के इस फोल्ड फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W के फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। 15 मिनट में इस फोन की 40 प्रतिशत बैटरी चार्ज हो जाती है, जबकि फुल चार्ज होने में यह करीब 55 मिनट का समय लगता है।