
Tecno Camon 20 Pro 5G स्मार्टफोन की भारत में कीमत कम हो गई है। अब ग्राहक इस डिवाइस को सस्ते में खरीद सकते हैं। प्रमुख फीचर की बात करें, तो मोबाइल में HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, हैंडसेट में 64MP का कैमरा और 5000mAh की बैटरी दी गई है। बता दें कि इस फोन को कैमन 20 सीरीज के तहत पिछले महीने भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था।
टेक्नो ने इस स्मार्टफोन पर लिमिटेड टाइम डील ऑफर की है। इस डील के तहत डिवाइस पर 2000 रुपये की छूट दी जा रही है, जिससे फोन की बेस मॉडल यानी 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये से घटकर 17,999 रुपये हो गई है। वहीं, इसके 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 19,999 रुपये में खरीदा जा सकता है, जिसकी असल कीमत 21,999 रुपये है। इस ऑफर का लाभ 30 जून तक उठाया जा सकेगा।
टेक्नो का यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 पर काम करता है। इसमें फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले है, जिसका साइज 6.67 इंच, रेजलूशन 1080 x 2400 पिक्सल, आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 और रिफ्रेश रेट 120Hz है। स्मूथ वर्किंग के लिए मोबाइल में MediaTek Dimensity 8050 प्रोसेसर और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
फोटोग्राफी के लिए मोबाइल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें पहला 64MP का मेन लेंस, दूसरा 2MP का मेक्रो और तीसरा 2MP का डेप्थ लेंस मौजूद है। सेल्फी के लिए मोबाइल के फ्रंट में 32MP का कैमरा मिलता है।
पावर प्रदान करने के लिए कंपनी ने इस फोन में 5000mAh की तगड़ी बैटरी दी है। इसको 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। इसके अलावा, मोबाइल में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर मिलते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्मार्टफोन कंपनी टेक्नो ने इस साल अप्रैल में टेक्नो स्पार्क 10 (Tecno Spark 10) को लॉन्च किया था। इस डिवाइस की कीमत 11,699 रुपये है। यह मोबाइल Meta ब्लैक, व्हाइट, ऑरेंज और ब्लू में आता है। इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकता है।
अब स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो टेक्नो के स्मार्टफोन में 6.6 इंच का HD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजलूशन 720 x 1612 पिक्सल है। इसकी स्क्रीन 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। सीमलेस फंक्शनिंग के लिए मोबाइल में MediaTek Helio G37 प्रोसेसर, 8GB तक रैम और 128Gb स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।
टेक्नो स्पार्क 10 में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का मेन लेंस और एक अन्य सेंसर मौजूद है, जबकि सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, फोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी भी है, जो 18W फास्ट चार्जर को सपोर्ट करती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language