comscore

Realme 14 Pro Series की पहली सेल आज से शुरू, जानें कीमत और ऑफर्स

Realme 14 Pro Series की पहली सेल लाइव हो गई है। इस लाइनअप के Realme 14 Pro और Realme 14 Pro+ 5G फोन को तगड़े डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है। नीचे जानते हैं फोन्स की कीमत, ऑफर और स्पेक्स।

Published By: Ajay Verma | Published: Jan 23, 2025, 12:02 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Realme 14 Pro Series की पहली सेल आज यानी 23 जनवरी, 2025 से लाइव हो गई है। इस सीरीज में आने वाले स्मार्टफोन्स Realme 14 Pro और Realme 14 Pro+ 5G पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही, किफायती ईएमआई भी मिल रही है। इन दोनों हैंडसेट में 6000mAh की बैटरी और 50MP कैमरा जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं। आइए आपको नीचे बताते हैं कि सीरीज की कीमत और इस पर मिलने वाली धांसू डील… news और पढें: 50MP कैमरा, 8GB RAM और 6000mAh बैटरी वाले Realme 14 Pro 5G पर बंपर Discount, सस्ते में लाएं घर

कीमत और ऑफर

Realme 14 Pro 8GB+128GB स्टोरेज और 8GB+256GB स्टोरेज ऑप्शन अवेलेबल है। इसकी कीमत 24,999 रुपये और 26,999 रुपये है। इस पर 2000 रुपये के बैंक डिस्काउंट के साथ सस्ती ईएमआई दी जा रही है। अब इसके टॉप मॉडल यानी Realme 14 Pro+ पर आएं, तो यह तीन स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। इसके 8GB+128GB, 8GB+256GB और 12GB+256GB मॉडल की कीमत क्रमश: 29,999 रुपये, 31,999 रुपये और 34,999 रुपये है। इस पर 4000 रुपये की छूट दी जा रही है। इसे किफायती EMI पर भी घर लाया जा सकता है। news और पढें: 32MP सेल्फी कैमरा, 6000mAh बैटरी और 12GB RAM वाले Realme 14 Pro+ 5G पर 4000 का Discount, Flipkart की Deal

Realme 14 Pro 5G

रियलमी 14 प्रो 5जी में 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस फोन में 256GB तक इंटरनल स्टोरेज और 8GB रैम मिलती है। इसमें MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर भी मिलता है। फोटोज क्लिक और वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए 50MP डुअल रियर कैमरा सेटअप और 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस हैंडसेट की बैटरी 6000mAh की है। इसको 45W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है।

Realme 14 Pro+

रियलमी 14 प्रो प्लस क्वालकॉम के Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर के साथ आता है। इस फोन में 512GB इंटरनल स्टोरेज और 12GB तक रैम मिलती है। इसमें 50MP का मेन, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 50MP का टेलीफोटो सेंसर है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP कैमरा दिया गया है। हैंडसेट में 6.83 इंच का 1.5के रेजलूशन वाला कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है।

इसमें 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें डुअल सिम स्लॉट, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।