comscore

POCO C71 की पहली सेल आज, मिलते हैं 5200mAh बैटरी जैसे कई धांसू फीचर्स

POCO C71 स्मार्टफोन को 5200mAh बैटरी और 32MP कैमरा जैसे कई दमदार फीचर्स के साथ पेश किया गया है। इस फोन में तगड़े फीचर्स मिलते हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Apr 08, 2025, 09:26 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

POCO C71 स्मार्टफोन हाल ही में लॉन्च हुआ है। इस स्मार्टफोन को कई दमदार फीचर्स जैसे 5200mAh की बैटरी के साथ पेश किया गया है। इस स्मार्टफोन की आज यानी 8 अप्रैल, 2025 को पहली सेल शुरू होने वाली है। पहली सेल में स्मार्टफोन को ऑफर्स के साथ खरीदने का मौका मिलेगा। स्मार्टफोन को पिछले हफ्ते भारत में लॉन्च किया गया है। आइये, स्मार्टफोन की कीमत और सेल डिटेल के लिए नीचे पढ़ते हैं। news और पढें: POCO C71 दमदार फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च, जानिए कीमत

Poco C71 First Sale in India

Poco C71 स्मार्टफोन की पहली सेल आज यानी 8 अप्रैल, 2025 को दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी। स्मार्टफोन को लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से खरीजा जा सकता है। पोको का यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट में आया है। इसके बेस वेरिएंट में 4GB RAM के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसे 6,499 रुपये में लाया गया है। स्मार्टफोन का टॉप वेरिएंट 6GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 7,499 रुपये है। फोन को फ्लिपकार्ट से 229 रुपये की मासिक किस्त पर भी खरीदा जा सकता है। news और पढें: POCO C71 की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म, मिलेगी 5200mAh की दमदार बैटरी

स्मार्टफोन के सभी स्पेसिफिकेशन

फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 6.88 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 1640 x 720, रिफ्रेश रेट 120Hz, पीक ब्राइटनेस 600 nits और टच सैंपलिंग रेट 240Hz है। इस स्मार्टफोन में 32MP का रियर कैमरा और 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

इसके अलावा, पोको के इस स्मार्टफोन में Unisoc T7250 Max प्रोसेसर मिलता है। स्मार्टफोन Android 15 पर बेस्ड OS पर रन करता है। इस स्मार्टफोन में 6GB तक RAM के साथ 128GB तक स्टोरेज स्टोरेज दिया गया है। इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।

हैंडसेट के अन्य फीचर्स में 5200mAh की बैटरी शामिल है। यह 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ-साथ फेस अनलॉक फीचर भी मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में डुअल सिम, Wi-Fi, GPS, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और USB Type-C पोर्ट जैसे फीचर मिलते हैं।