Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jul 25, 2024, 11:37 AM (IST)
OPPO Reno12 5G की आज यानी 25 जुलाई को पहली सेल है, जो फ्लिपकार्ट पर लाइव हो चुकी है। इस डिवाइस पर बंपर बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है। फोन पर नो-कॉस्ट ईएमआई और 30 हजार से ज्यादा का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। प्रमुख स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो हैंडसेट में OLED डिस्प्ले मिलता है। फोन में Dimensity 7300 चिप के साथ-साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज और 50MP का कैमरा दिया गया है। बता दें कि इस मोबाइल फोन को इस महीने की शुरुआत में पेश किया गया था।
OPPO Reno12 5G केवल 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। इसकी कीमत 32,999 रुपये है। इसे ऑफिशियल स्टोर और Flipkart से खरीदा जा सकता है। इस पर SBI, HDFC, ICICI और One Card की ओर से 3000 रुपये की छूट दी जा रही है। फोन पर नो-कॉस्ट ईएमआई और 3 महीने के लिए बिल्कुल मुफ्त में YouTube Premium और Google One का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है।
OPPO Reno12 5G लेटेस्ट Android 14 बेस्ड ColorOS 14.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का FHD+ OLED डिस्प्ले है। इसकी पीक ब्राइटनेस 1200 निट्स और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस पर प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass 7i लगा है। इसमें फास्ट प्रोसेसिंग के लिए MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर, Mali-G615 MC2 GPU, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज दी गई है। इसको एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।
ओप्पो के नए स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 50MP का मेन लेंस, दूसरा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और तीसरा 2MP का मैक्रो लेंस है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा मिलता है। इसके जरिए 4के वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। इसमें फोटो क्लिक करने के लिए एचडीआर, पोट्रेट और नाइट जैसे मोड मिलते हैं।
ओप्पो रेनो 12 5जी में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए 5G, NSA, Dual 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, ग्लोनेस और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। सुरक्षा के लिए हैंडसेट में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा मिलती है। इसको IP65 की रेटिंग मिली है। इसका वजन 177 ग्राम है।