23 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

OnePlus 11 की पहली सेल आज, जानें कीमत और मिलने वाले खास ऑफर्स

OnePlus 11 की पहली सेल आज यानी 14 फरवरी को दिन के 12 बजे ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon और OnePlus स्टोर पर आयोजित की जाएगी। पहली सेल में फोन की खरीद पर कुछ ऑफर्स दिए जा रहे हैं।

Published By: Harshit Harsh

Published: Feb 14, 2023, 10:43 AM IST

OnePlus-11-Series-11

Story Highlights

  • OnePlus 11 की पहली सेल आज दिन के 12 बजे अमेजन पर आयोजित की जाएगी।
  • यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर पर काम करता है।
  • इस स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है।

OnePlus 11 Series को हाल में भारत समेत ग्लोबली लॉन्च किया गया है। इस सीरीज के स्टैंडर्ड मॉडल की पहली सेल आज यानी 14 फरवरी को भारत में आयोजित की जाएगी। वनप्लस का यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आता है। साथ ही, इसमें पिछले साल लॉन्च हुए मॉडल के मुकाबले कई बड़े अपग्रेड्स देखने को मिलेंगे। वनप्लस ने इसके साथ OnePlus 11R भी भारतीय बाजार में लॉन्च किया था, इस फोन की पहली सेल फरवरी के आखिरी सप्ताह में किया जाएगा।

OnePlus 11 के फीचर्स

वनप्लस के इस फोन की पहली सेल दिन के 12 बजे ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon और वनप्लस स्टोर पर आयोजित की जाएगी। इस फोन में 6.7 इंच का QHD+ Fluid AMOLED डिस्प्ले मिलता है। फोन का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले का रेजलूशन 1440 x 3216 पिक्सल है। फोन का डिस्प्ले HDR10+, Dolby Vision आदि को सपोर्ट करता है। स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला विकटस का प्रोटेक्शन मिलता है।

OnePlus 11 में लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 मिलता है। वहीं, OnePlus 11R में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 मिलता है। दोनों ही फोन 16GB तक LPDDR5 RAM को सपोर्ट करते हैं। OnePlus 11 में 512GB स्टोरेज मिलता है। वनप्लस का यह स्मार्टफोन 5,000mAh बैटरी और 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता और इनमें Android 13 पर बेस्ड OxygenOS मिलता है।

इस स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का मेन कैमरा मिलता है, जिसके साथ OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन) फीचर दिया गया है। इसके अलावा फोन में 48MP का अल्ट्रा वाइड और 32MP का तीसरा सेंसर मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए OnePlus 11 में 16MP का कैमरा मिलता है।

TRENDING NOW

OnePlus 11 की कीमत और ऑफर

OnePlus 11 दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है। इसके बेस 8GB RAM + 128GB वेरिएंट की कीमत 56,999 रुपये है। वहीं, इसका टॉप 16GB RAM + 128GB वेरिएंट 61,999 रुपये में आता है। पहली सेल में फोन की खरीद पर 1,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। अमेजन पर यह ऑफर ICICI बैंक के कार्ड से फोन को खरीदने पर मिलेगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language