
Motorola Edge 50 को पिछले हफ्ते भारतीय बाजार में पेश किया गया था। आज यानी 8 अगस्त को इस स्मार्टफोन की पहली सेल है। इसे तीन शानदार कलर ऑप्शन जंगल ग्रीन, कुआला ग्रे और पीच फज में खरीदा जा सकेगा। अब फीचर्स पर आएं, तो मोटोरोला के नए मोबाइल फोन में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है। फोन में स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिप और 5000mAh की तगड़ी बैटरी मिलती है। हैंडसेट में 50MP का रियर कैमरा भी मौजूद है।
मोटोरोला के लेटेस्ट स्मार्टफोन Motorola Edge 50 की कीमत 27,999 रुपये है। इसकी सेल ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Flipkart पर दोपहर 12 बजे से लाइव होगी। Axis और IDFC बैंक के कार्ड को इस्तेमाल करने पर 2000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा, स्मार्टफोन पर 1,371 रुपये की स्टैंडर्ड ईएमआई भी मिलेगी।
ऐज 50 एंड्रॉइड 14 (Android 14) बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का सुपर एचडी प्लस pOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजलूशन 2712 x 1220 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 600 निट्स है। इसमें 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ क्वालकॉम का Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर मिलता है।
इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर है, जिससे डेटा को सुरक्षित रखा जा सकता है। शानदार फोटो क्लिक करने के लिए डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का मेन सेंसर, 10MP और 13MP के अन्य लेंस मौजूद हैं, जबकि फ्रंट में सेल्फी क्लिक करने के लिए 32MP का कैमरा मिलता है।
मोटोरोला ऐज 50 फोन 5000mAh की तगड़ी बैटरी के साथ आता है। इसको 68W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। इसमें डुअल सिम स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा, हैंडसेट में Dolby Atmos से लैस डुअल स्टीरियो स्पीकर भी दिए गए हैं।
मोटो जी85 5जी को मोटोरोला ऐज 50 से पहले भारतीय बाजार में उतारा गया था। इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का pOLED डिस्प्ले मिलता है। इसमें 256GB इंटरनल स्टोरेज और Snapdragon 6s Gen 3 चिपसेट दी गई है। इसमें OIS सपोर्ट करने वाला 50MP का कैमरा मिलता है। साथ ही, डिवाइस में 33W TurboPower चार्जिंग से लैस 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसकी कीमत 17,999 रुपये से शुरू होती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language