
Written By Ashutosh Ojha
Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Oct 13, 2025, 04:36 PM (IST)
Flipkart Diwali Sale 2025 offers Motorola G96 5G
दिवाली के मौके पर Flipkart अपने Big Billion Days Sale में कई स्मार्टफोन पर भारी डिस्काउंट दे रहा है और इस बार Motorola G96 5G का दाम काफी कम हो गया है। इस फोन को हाल ही में लॉन्च किया गया था और अब इसे सिर्फ ₹12,000 तक में खरीदा जा सकता है। अगर आप 15,000 रुपये के आसपास नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो Motorola G96 आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है। यह फोन 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है और इसमें 5,500mAh की पावरफुल बैटरी और 32MP का शानदार सेल्फी कैमरा दिया गया है। और पढें: Flipkart Diwali Sale 2025: आज रात 12 बजे से होगी शुरू, iPhone से लेकर Samsung तक सब मिलेगा सस्ता
और पढें: Flipkart vs Amazon: दिवाली सेल में कौन दे रहा है ज्यादा अच्छे ऑफर्स, कहां से मोबाइल मिलेगा सस्ता
Motorola G96 दो वेरिएंट में उपलब्ध है… और पढें: Flipkart Diwali Sale 2025: कब शुरू होगी और क्या-क्या मिलेंगे ऑफर?
इसकी कीमत शुरू होती है ₹20,999 से और सबसे महंगा वेरिएंट ₹22,999 में है। यह फोन चार कलर्स में आता है, Ashleigh Blue, Dresden Blue, Orchid और Green। बता दें Flipkart की दिवाली सेल में इसकी कीमत ₹15,999 तक गिर गई है यानी सीधे ₹5000 का डिस्काउंट, साथ ही अगर आप SBI बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से खरीदते हैं तो अतिरिक्त ₹1000 की छूट भी मिलेगी।
इसके अलावा आप अपने पुराने स्मार्टफोन का एक्सचेंज करके और कीमत कम कर सकते हैं। अगर आपका पुराना फोन ₹3000 का एक्सचेंज वैल्यू देता है तो Motorola G96 केवल ₹12,000 में मिल सकता है। हालांकि एक्सचेंज वैल्यू आपके पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करेगा। यह फोन Mid-budget सेगमेंट में अच्छे फीचर्स के साथ आता है जैसे कि 6.67 इंच की FHD+ 10-bit 3D कर्व्ड डिस्प्ले, 144Hz रिफ्रेश रेट और 1600 निट्स पीक ब्राइटनेस।
फोन में Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर के साथ 8GB RAM और 256GB तक की स्टोरेज है। यह Hello UI पर आधारित Android 15 पर चलता है और कंपनी तीन साल के सिक्योरिटी अपडेट्स भी दे रही है। कैमरे की बात करें तो इसमें 50MP Sony Lytia 700C OIS सपोर्ट वाला मेन कैमरा और 8MP का सेकेंडरी कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। 5500mAh की बैटरी के साथ 33W फास्ट चार्जिंग, IP68 वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट जैसे फीचर्स भी हैं।