Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Oct 18, 2024, 04:55 PM (IST)
Flipkart Big Diwali Sale Dates: फ्लिपकार्ट पर कुछ समय पहले Big Billion Days Sale 2024 का आयोजन किया गया था, जिसके दौरान स्मार्टफोन पर बंपर डील व डिस्काउंट ऑफर दिए गए थे। वहीं, अब ई-कॉमर्स वेबसाइट ने अपनी नई मच-अवेटेड दिवाली सेल का ऐलान कर दिया है। सेल की तारीखों के साथ-साथ कई डील्स भी रिवील कर दी गई है। इस सेल के दौरान iPhone 15 को एक बार फिर सस्ते में खरीदने का मौका मिलने वाला है। इसके अलावा, SBI बैंक कार्ड के जरिए आपको अलग से भी डिस्काउंट ऑफर प्राप्त होगा। आइए जानते हैं इस सेल से जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: Ultra Slim Quad कर्व्ड डिस्प्ले और 50MP फ्रंट कैमरा वाले Vivo V50 5G पर 13000 का Discount, सेल से पहले सुपर Offer
ई-कॉमर्स जाइंट Flipkart Big Diwali Sale 2024 का ऐलान कर दिया है। यह सेल 21 अक्टूबर से शुरू होने वाली है। हालांकि, Flipkart Plus और VIP यूजर्स को सेल का अर्ली एक्सेस प्राप्त होगा। ऐसे में इन ग्राहकों के लिए यह सेल 20 अक्टूबर आधी रात 12 बजे ही लाइव हो जाएगी। और पढें: मात्र 89,999 में मिलेगा iPhone 16 Pro Max, 1 लाख रुपये वाले फोन पर सबसे बड़ा Discount
फ्लिपकार्ट ने सेल के डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव कर दी है। इस साइट के जरिए सेल से जुड़ी काफी डिटेल्स सामने आ गई है। सेल के लिए SBI के साथ साझेदारी की गई है। ऐसे में SBI बैंक कार्ड के जरिए प्रोडक्ट खरीदने पर आपको अलग से डील व डिस्काउंट ऑफर मिलेगा। SBI कार्ड से खरीदारी करने पर आपको 10 प्रतिशत तक का इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर मिलेगा।
इसके अलावा, फ्लिपकार्ट मोबाइल ऐप पर सेल के दौरान मिलने वाली कई सुनहरी डील्स से भी पर्दा उठ गया है। इस सेल की Big Diwali Deals की बात करें, तो सबकी नजर iPhone 15 पर होगी। इस सेल के दौरान आप iPhone 15 को महज 49,999 रुपये में खरीद सकेंगे। यह पहली बार होगा कि आईफोन 15 को 50 हजार से कम की कीमत में खरीदने का मौका मिलेगा। आईफोन 15 के अलावा, सेल में Samsung Galaxy S23 5G फोन को सिर्फ 37,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं, Apple Airpods को 10 हजार से कम में खरीदा जा सकेगा।
फ्लिपकार्ट सेल में हर घंटे Bomb Deal का खुलासा किया जा सकेगा। वहीं, हर रोज नई-नई डील्स को रिवील किया जाएगा। जल्द ही इस सेल से जुड़ी अन्य कई डील्स भी रिवील की जाएंगी।