comscore

Flipkart Big Billion Day Sale सभी के लिए Live, iPhone 16 ही नहीं इन प्रोडक्ट पर भी मिल रही बंपर छूट

क्या आप दिवाली से पहले सस्ते में iPhone 16 या iPhone 16 Pro खरीदना चाहते हैं? Flipkart Big Billion Day Sale आज से सबके लिए लाइव हो गई है। इसमें मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, होम अप्लायंसेज और फैशन पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। आइए जानते हैं...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Sep 23, 2025, 11:41 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

news और पढें: Flipkart Buy Buy 2025 Sale: इस तारीख से शुरू होगी सेल, iPhone 16 से लेकर Samsung S24 तक सब कुछ मिलेगा सस्ता

Flipkart की सबसे बड़ी सेलBig Billion Day saleअब सबसे लिए लाइव हो चुकी है और इस बार ग्राहकों के लिए ढेरों शानदार ऑफर्स लेकर आई हैइस सेल में हर कैटेगरी के प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट मिल रहा हैमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, होम अप्लायंसेज, फैशन और एक्सेसरीज सभी पर खास ऑफर दिए जा रहे हैं, लेकिन इस बार सबसे ज्यादा चर्चा iPhone 16 और iPhone 16 Pro की कीमतों में आई भारी गिरावट को लेकर हो रही हैApple के इन फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स पर इतना बड़ा डिस्काउंट पहली बार मिल रहा है, जिसकी वजह से ग्राहक खरीदारी के लिए काफी उत्साहित हैं news और पढें: Croma Black Friday Sale: iPhone से लेकर Samsung तक इन 5 फोन पर मिल रहा धमाकेदार डिस्काउंट

iPhone 16 पर कितनी बचत हो रही है?

iPhone 16 जिसकी असली कीमत 69,900 रुपये है, वह अब फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल में सिर्फ 54,999 रुपये में उपलब्ध हैयानी ग्राहकों को सीधे 21% की बचत हो रही हैयही नहीं फ्लिपकार्ट ICICI और Axis Bank के क्रेडिट कार्ड पर 3000 रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट भी दे रहा हैइसके अलावा अगर ग्राहक पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं, तो उन्हें 55,800 रुपये तक का अतिरिक्त फायदा मिल सकता हैयानी iPhone 16 को और भी कम कीमत पर खरीदने का मौका मिल रहा हैयह ऑफर लिमिटेड स्टॉक के लिए है, इसलिए ग्राहकों को जल्दी खरीदारी करनी होगी news और पढें: iPhone 16 को मात्र 51,774 रुपये में खरीदें, Flipkart Diwali सेल का आखिरी मौका

iPhone 16 Pro पर क्या ऑफर है?

वहीं iPhone 16 Pro खरीदने वालों के लिए भी शानदार ऑफर दिया गया हैयह स्मार्टफोन जिसकी असली कीमत 1,09,999 रुपये है, अब फ्लिपकार्ट पर सिर्फ 85,999 रुपये में मिल रहा हैइस पर भी ग्राहकों को 22% का सीधा डिस्काउंट मिल रहा हैसाथ ही बैंक ऑफर्स के जरिए 5,000 रुपये तक का इंस्टैंट कैशबैक और पुराने फोन के बदले 55,800 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर उपलब्ध हैयानी कुल मिलाकर ग्राहक लगभग आधी कीमत पर iPhone 16 Pro खरीद सकते हैंत्योहारों के मौसम में यह डील प्रीमियम स्मार्टफोन चाहने वालों के लिए एक बेहतरीन मौका है

और क्या मिल रहा है सस्ते में?

सिर्फ iPhone ही नहीं, बल्कि Flipkart Big Billion Day sale में बाकी ब्रांड्स के स्मार्टफोन, टीवी, वॉशिंग मशीन, फ्रिज, AC और फैशन कैटेगरी में भी भारी डिस्काउंट दिया जा रहा हैSamsung Galaxy S24, जिसकी लॉन्चिंग कीमत 74,999 रुपये थी, अब सिर्फ 39,999 रुपये में उपलब्ध हैइसी तरह कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स पर भी 50% तक की छूट दी जा रही हैपावर बैंक, TWS ईयरबड्स, चार्जर और मोबाइल एक्सेसरीज भी बेहद कम कीमत पर खरीदे जा सकते हैंदिवाली से पहले यह सेल ग्राहकों के लिए सही समय है जब वे अपने मनपसंद प्रोडक्ट्स को कम कीमत पर घर ला सकते हैं