Written By Harshit Harsh
Edited By: Harshit Harsh | Published By: Harshit Harsh | Published: Aug 14, 2023, 07:30 PM (IST)
Amazon पर अगर आप 1,500 रुपये की प्राइस रेंज में कोई ब्लूटूथ कॉलिंग वाले स्मार्ट वॉच खरीदना चाह रहे हैं, तो ये 5 आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं। इन स्मार्ट वॉच की खास बात यह है कि इनमें ब्लूटूथ कॉलिंग के अलावा प्रीमियम डिजाइन, स्टाइलिस डायल समेत कई हेल्थ फीचर्स मिलते हैं। इनकी कीमत 1,500 रुपये से कम या इस रेंज में है और इनकी खरीद पर कई तरह के बैंक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। आइए, जानते हैं इन 5 ब्लूटूथ कॉलिंग वाले स्मार्ट वॉच के बारे में… और पढें: ब्लूटूथ कॉलिंग वाली 10 सबसे सस्ती स्मार्टवॉच
Maxima की यह स्मार्ट वॉच 1.85 इंच के HD डिस्प्ले के साथ आती है। इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ-साथ AI वॉइस असिस्टेंस, पर्सनलाइज्ड QR, ऑल्वेज-ऑन डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा इस स्मार्ट वॉच में नंबर डायल करने का फीचर भी मिलेगा। हेल्थ फीचर्स की बात करें तो यह SpO2 सेंसर, हार्ट रेट मॉनिटरिंग, जैसे फीचर्स के साथ आता है। इसकी कीमत 1,599 रुपये है और इसे 78 रुपये की EMI में घर ला सकते हैं। और पढें: ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर के साथ आती हैं ये टॉप-क्लास स्मार्टवॉच, कीमत 2000 रुपये से कम
Noise Arc Round के फीचर्स की बात करें तो इसमें 1.38 इंच का डिस्प्ले मिलता है। यह स्मार्टवॉच ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ-साथ कस्टम वॉच फेस, स्ट्रेस मेजरमेंट जैसे फीचर्स के साथ आती है। इसके अलावा इसमें मैटलिक फिनिशिंग डिजाइन दी गई है। यह IP68 वाटर रेसिस्टेंस फीचर के साथ आता ही। इस वॉच की कीमत 1,499 रुपये है और इसे 136 रुपये की EMI में घर ला सकते हैं।

beatXP Flux के फीचर्स की बात करें तो इसमें 1.46 इंच का डिस्प्ले मिलता है। यह स्मार्टवॉच ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ-साथ कस्टम वॉच फेस, 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड जैसे फीचर्स के साथ आता ही। इसमें रोटरी क्राउन डिजाइन दी गई है। इसके अलावा इसमें कई हेल्थ फीचर्स मिलते हैं। इस वॉच की कीमत 1,599 रुपये है और इसे 78 रुपये की EMI में घर ला सकते हैं।
Fire-Boltt की यह स्मार्ट वॉच 1.39 इंच के डिस्प्ले के साथ आती है। इसमें मैटल वॉडी, AI वॉइस असिस्टेंस, 120 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड, SpO2, हार्ट रेट मॉनिटरिंग फीचर्स दिए गए हैं। इस ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच की कीमत 1,599 रुपये है और इसे भी 78 रुपये की EMI में घर ला सकते हैं।

PTron Force X12N ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच में 1.85 इंच का डिस्प्ले मिलता है। इसमें भी फंक्शनल क्राउन डिजाइन दी गई है। हेल्थ फीचर्स की बात करें तो यह हार्ट रेट मॉनिटरिंग, SpO2 ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग फीचर, 5 दिनों की बैटरी लाइफ के साथ आती है। इसकी कीमत 1,599 रुपये है और इसे भी 78 रुपये की EMI में घर ला सकते हैं।