02 Sep, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Amazon Realme Narzo Week: रियलमी के फोन्स पर मिल रहा गजब डिस्काउंट, सस्ते दाम में खरीदने का बढ़िया चांस

Amazon Realme Narzo Week सेल शुरू हो गई है। इसमें रियलमी के मोबाइल फोन पर शानदार डिस्काउंट ऑफर दिए जा रहे हैं। फोन्स पर सस्ती ईएमआई भी मिल रही है।

Published By: Ajay Verma

Published: Jul 03, 2024, 10:53 AM IST

Realme NARZO 70 Pro 5G

Story Highlights

  • Amazon Realme Narzo Week सेल शुरू हो गई है
  • इस दौरान फोन पर शानदार ऑफर मिल रहे हैं
  • यह सेल 7 जुलाई तक चलेगी

Amazon Realme Narzo Week सेल आज यानी 3 जुलाई 2024 से लाइव हो गई है, जो कि 7 जुलाई तक चलेगी। इस दौरान रियलमी के स्मार्टफोन्स पर धमाकेदार डिस्काउंट दिया जा रहा है। मोबाइल फोन्स पर सस्ती ईएमआई भी मिल रही है। अगर आप रियलमी का फोन खरीदने में इच्छुक हैं, तो हम आपको यहां सेल में मिलने वाले टॉप स्मार्टफोन ऑफर के बारे में बताएंगे, जो आपको पसंद आ सकते हैं। आइए जानते हैं…

Amazon Realme Narzo Week Sale Offers on Smartphones

Realme NARZO N65 5G

रियलमी नार्जो एन65 में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले है। इसकी पीक ब्राइटनेस 500 निट्स और रेजलूशन 1604*720 पिक्सल है। इस हैंडसेट में 50MP का AI कैमरा दिया गया है, जबकि सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा मिलता है। इसमें MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर, 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसकी बैटरी 5000mAh की है। इसमें 15W फास्ट चार्जिंग की सुविधा दी गई है। इस फोन का वजन 190 ग्राम है। इस डिवाइस की कीमत 12,498 रुपये है। हैंडसेट पर 1000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। फोन पर 606 रुपये की ईएमआई भी मिल रही है।

Realme NARZO 70x 5G

रियलमी नार्जो 70एक्स में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इस फोन में MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर, 8GB तक रैम और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला एचडी डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेजलूशन 1080 × 2400 पिक्सल है। इसका टच सैंपलिंग रेट 240Hz है। फोटो क्लिक करने के लिए 50MP का AI कैमरा दिया गया है। इसका वजन 188 ग्राम है। इसके टॉप मॉडल की कीमत 14,999 रुपये है। फोन पर 2000 रुपये का डिस्काउंट कूपन दिया जा रहा है। हैंडसेट पर 727 रुपये की ईएमआई मिल रही है।

Realme NARZO 70 Pro 5G

रियलमी नार्जो 70 प्रो में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले है। इसका रेजलूशन 2412 x 1080 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसको ग्लास डिजाइन दिया गया है। इसमें 50mp का रियर और 16mp का सेल्फी कैमरा मिलता है। इसकी बैटरी 5000mAh की है, जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन को कंट्रोल करने के लिए Air Gesture का सपोर्ट दिया गया है। नार्जो 70 प्रो की कीमत 19,998 रुपये है। इस पर 4000 रुपये का डिस्काउंट कूपन दिया जा रहा है। हैंडसेट पर 970 रुपये की ईएमआई मिल रही है। डिवाइस पर 15,600 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी है।

TRENDING NOW

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language