06 Sep, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Amazon Prime Phones Party सेल हुई लाइव, Xiaomi से लेकर OPPO तक के फोन्स पर मिल रहे धांसू ऑफर

Amazon India की Prime Phones Party सेल शुरू हो गई है, जो कि प्राइम मेंबर्स के लिए है। इस सेल में Xiaomi से लेकर iQOO तक के स्मार्टफोन्स पर बंपर ऑफर दिए जा रहे हैं, जिनका लाभ उठाकर आप फोन्स को सस्ते में खरीद सकते हैं। ऑफर्स के बारे में जानने के लिए नीचे पढ़ें।

Published By: Ajay Verma

Published: Feb 04, 2023, 02:49 PM IST

smartphones

Story Highlights

  • अमेजन की Prime Phones Party सेल शुरू हो गई है।
  • शानदार सेल में Xiaomi और Samsung जैसे ब्रांड्स के डिवाइस पर बंपर ऑफर दिए जा रहे हैं।
  • सेल में मोबाइल फोन्स पर सस्ती ईएमआई भी मिल रही हैं।

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon India ने अपने प्राइम मेंबर्स के लिए Prime Phones Party सेल का आयोजन किया है। यह स्मार्टफोन सेल आज यानी 4 फरवरी से शुरू होकर 8 फरवरी तक चलेगी। इस दौरान प्राइम मेंबर्स को Xiaomi, Samsung, Realme और iQOO जैसे दिग्गज ब्रांड के स्मार्टफोन्स पर 40 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा, मोबाइल फोन्स पर एक्सचेंज ऑफर के साथ नो-कॉस्ट ईएमआई जैसी डील भी दी जाएंगी।

Amazon Prime Phones Party Sale में मिलने वाले ऑफर:

Xiaomi के स्मार्टफोन्स: अमेजन की शानदार सेल में Xiaomi 12 स्मार्टफोन 47,499 रुपये की कीमत में मिल रहा है। इसपर बंपर बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं, सेल में शाओमी के अन्य फोन्स Redmi 11 prime 5G, Redmi K50i और Redmi 10 Power को क्रमश: 12,634 रुपये, 21,849 रुपये और 10,829 रुपये में खरीदने का मौका मिलेगा। इन सभी डिवाइस पर भी शानदार ऑफर्स दिए जा रहे हैं।

Samsung के स्मार्टफोन्स: शानदार सेल में Samsung Galaxy M33 15,342 रुपये और Galaxy M13 9,927 रुपये में उपलब्ध है। दोनों मोबाइल फोन्स पर भारी डिस्काउंट के साथ एक्सचेंज डील दी जा रही है। इसके साथ ही सेल में सैमसंग गैलेक्सी एम04 को भी सस्ते में खरीदने का मौका दिया जा रहा है।

iQOO के स्मार्टफोन्स: iQOO 11 5G स्मार्टफोन को सेल में सस्ते में खरीदा जा सकता है। फोन पर 5000 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट मिल रहा है। साथ ही, डिवाइस पर सस्ती ईएमआई और तगड़ा एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। इसके अलावा, अमेजन की फोन्स पार्टी सेल में iQOO Z6 Lite और Neo 6 स्मार्टफोन भी अच्छे ऑफर के साथ लिस्ट हैं।

Realme के स्मार्टफोन्स: रियलमी नार्जो 50 स्मार्टफोन 11,999 रुपये और नार्जो 50आई प्राइम 7,999 रुपये में अमेजन पर बिक रहा है। दोनों फोन्स पर बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही, फोन्स पर किफायती ईएमआई और बंपर एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है।

TRENDING NOW

Oppo के स्मार्टफोन: प्राइम फोन्स पार्टी सेल के दौरान 18,999 रुपये के प्राइस टैग वाले Oppo A78 को एक्सचेंज ऑफर के तहत 18,049 रुपये तक की छूट पर खरीदा जा सकता है। इस फोन नो-कॉस्ट ईएमआई से लेकर 1899 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा, Oppo F21s Pro और इसके 5G वर्जन पर भी शानदार ऑफर मिल रहे हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language