
Amazon Offers: अमेजन इंडिया पर फिलहाल कोई सेल नहीं चल रही है, मगर फिर भी Redmi, Tecno और Realme के स्मार्टफोन पर शानदार डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। इन ब्रांड के मोबाइल फोन्स पर एक्सचेंज ऑफर के साथ सस्ती ईएमआई मिल रही है। आइए नीचे खबर में डालते हैं अमेजन की टॉप स्मार्टफोन डील पर एक नजर…
टेक्नो पोवा 6 निओ 108MP कैमरा के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज, 8GB रैम और वर्चुअल रैम दी गई है। इसमें D6300 चिप लगी है। इसके अलावा, डिवाइस में एआई फीचर्स भी दिए गए हैं। इसकी कीमत 13,999 रुपये है। इस पर 1000 रुपये का बैंक डिस्काउंट और 1250 रुपये की बैंक छूट मिल रही है। इसे 679 रुपये की ईएमआई पर खरीदा जा सकता है।
Realme NARZO 70 Turbo की कीमत 16,998 रुपये है। इस पर 2000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इस हैंडसेट पर 824 रुपये की ईएमआई दी जा रही है। अब फीचर्स की बात करें, तो इस मोबाइल फोन में Dimensity 7300 प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें 120Hz ओएलईडी डिस्प्ले और 50MP का कैमरा दिया गया है।
रेडमी नोट 13 प्रो में 6.67 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और रेजलूशन 2712 x 1220 पिक्सल है। इस फोन में Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर और 200MP का कैमरा मिलता है। इसकी बैटरी 5100mAh की है और इसको 67W फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। इसकी कीमत 22,999 रुपये है। इस पर 3000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस पर 1,115 रुपये की ईएमआई भी मिल रही है।
Author Name | Ajay Verma
Select Language