31 Aug, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Amazon Mega Electronics Day: कैमरा से लेकर टैबलेट तक पर भारी छूट, हाथ से न जाने दें धांसू ऑफर

Amazon Mega Electronics Day सेल जारी है। इसमें कैमरा, ईयरबड्स, हेडफोन और लैपटॉप जैसे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर दिए जा रहे हैं। साथ ही, इन डिवाइस पर सस्ती ईएमआई भी मिल रही हैं।

Published By: Ajay Verma

Published: Mar 12, 2024, 11:44 AM IST

COVER IMAGE (5)

Story Highlights

  • Amazon पर इलेक्ट्रॉनिक डे सेल चल रही है
  • इसमें कैमरा से लेकर टैबलेट तक पर जबरदस्त छूट दी जा रही है
  • इन सभी प्रोडक्ट को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है

Amazon Mega Electronics Day: अमेजन पर इंडिया पर मेगा इलेक्ट्रॉनिक्स डे सेल चल रहा है, जिसकी शुरुआत सोमवार यानी 11 मार्च से हुई थी। इस शानदार सेल में लैपटॉप, हेडफोन, ईयरबड्स, टैबलेट्स, स्मार्टवॉच और DSLR कैमरा पर शानदार डील व ऑफर दिए जा रहे हैं। इस दौरान इन सभी इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स को सस्ते में खरीदने का सुनहरा अवसर मिल रहा है। हम आपको नीचे आर्टिकल में सेल में मिलने वाली टॉप डील के बारे में बताने जा रहे हैं।

Xiaomi Pad 6

शाओमी पेड 6 लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 870 प्रोसेसर, LPDDR5 रैम और 8GB रैम दी गई है। इसमें 11 इंच का डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है। इसमें डॉल्बी एटमॉस, 8MP का फ्रंट और 13MP का रियर कैमरा दिया गया है। अमेजन पर यह 26,499 रुपये के प्राइस टैग के साथ लिस्ट है। इस पर 2 हजार की छूट मिल रही है। टैब पर 1,285 रुपये की EMI और 24,400 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।

Panasonic LUMIX G7

यह मिररलेस कैमरा इंटरचेंजेबल लेंस के साथ आता है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई दिया गया है। इस कैमरा के जरिए 4के क्यूएचडी वीडियो और 4के अल्ट्रा एचडी फोटो कैप्चर की जा सकती है। इसमें डायल दिए गए हैं, जिनके जरिए अपर्चर और शटर को एडजस्ट किया जा सकता है। साथ ही, 6 फंक्शन बटन भी मिलते हैं। इसमें टच एनेबल्ड डिस्प्ले भी है। इसकी कीमत 41,299 रुपये है। OneCard से पेमेंट करने पर 1750 रुपये की छूट दी जा रही है। इस पर 2,002 रुपये की EMI भी ऑफर की जा रही है।

ASUS Vivobook 15

आसुस वीवोबुक 15 में 15.6 इंच का एफएचडी डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 60Hz है। इसमें Intel Core i5 प्रोसेसर, 16GB तक रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसमें 42WHrs की बैटरी मिलती है, जो फुल चार्ज में 6 घंटे तक चलती है। इसमें USB 2.0 टाईप-ए, USB 3.2 Gen 1 टाईप-सी और HDMI 1.4, 3.5mm कॉम्बो ऑडियो जैक दिया गया है। इसमें 720p एचडी वेबकैम भी है। इसकी कीमत अमेजन पर 52,990 रुपये है। ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 2000 रुपये की छूट दी जा रही है। इस लैपटॉप को 2,569 रुपये की ईएमआई और 11,950 रुपये के एक्सचेंज ऑफर पर भी खरीदा जा सकता है।

TRENDING NOW

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language