Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Jul 24, 2024, 12:15 PM (IST)
Amazon Deals on Mid Range Smartphone: अमेजन मिड रेंज स्मार्टफोन्स पर तगड़े ऑफर्स दे रहा है। रियलमी से लेकर रेडमी तक, कई कंपनियों के फोन्स पर तगड़े ऑफर्स मिल रहे हैं। कूपन डिस्काउंट के साथ-साथ चुनिंदा बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर भी छूट मिलेगी। इतना ही नहीं, इन फोन्स को एक्सचेंज ऑफर और No cost EMI पर खरीदा जा सकता है। स्मार्टफोन्स पर मिल रहे ऑफर्स के बारे में जानने के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: 7000mAh बैटरी वाले फाडू Realme GT 7T फोन पर 4000 का बंपर Discount, न चूकें बंपर Deal
ओप्पो के इस स्मार्टफोन में 8GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। इस हैंडसेट में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा और 64MP का मेन कैमरा मिलता है। फोन Android 14 पर रन करता है। इस फोन में MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर मिलता है। फोन की कीमत 23,999 रुपये है। सभी बैंक के कार्ड पर 2000 रुपये का डिस्काउंट है। इसे 1,164 रुपये की मासिक किस्त पर खरीद सकते हैं। और पढें: 200MP कैमरा, 7000mAh बैटरी और 50MP फ्रंट कैमरा जैसे पावरफुल फीचर्स के साथ Realme 16 Pro+ 5G लॉन्च, तस्वीरों में देखें Top Features और First Look
8GB RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में MediaTek Dimensity 7050 5G प्रोसेसर दिया गया है। फोन Android 14 पर रन करता है। इस फोन में 6.7 इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में 5000mAh बैटरी दी गई है। फोन 11 मिनट में 50 चार्ज कर सकते हैं। यह 67W Flashcharge चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। फोन की कीमत 17,998 रुपये से शुरू है। फोन पर 2000 रुपये का कूपन डिस्काउंट मिल रहा है।
रेडमी के इस फोन में 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज दिया गया है। फोन में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर मिलता है। हैंडसेट 200MP के Samsung ISOCELL HP3 मेन कैमरे और 16MP के फ्रंट कैमरे से लैस है। इस फोन में 67W TurboCharge चार्जिंग सपोर्ट वाली 5100mah की बैटरी दी गई है। इसकी कीमत 24,999 रुपये है। SBI के कार्ड पर 3000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इन फोन्स पर एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। यह अभी अच्छा मौका है।