
Alcatel ने Alcatel V3 Series के साथ भारतीय बाजार में दस्तक दे दी है। इस लाइनअप के तहत Alcatel V3 Classic 5G, Alcatel V3 Pro 5G और Alcatel V3 Ultra 5G को उतारा गया है। इन तीनों डिवाइस की आज पहली सेल है, जो शॉपिंग वेबसाइट Flipkart पर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इस दौरान फोन्स पर 2 हजार तक का बैंक डिस्काउंट और सस्ती EMI दी जाएगी। स्पेसिफिकेशन पर नजर डालें, तो नए स्मार्टफोन्स में NXTPAPER टेक्नोलॉजी वाले डिस्प्ले के साथ आते हैं। इन तीनों में MediaTek Dimensity 6300 चिप दी गई है। इनमें 256GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलती है।
Alcatel V3 Classic 5G को दो स्टोरेज ऑप्शन 4GB+128GB और 6GB+128GB में पेश किया गया है। इनकी कीमत 12,999 रुपये और 14,999 रुपये है। वहीं, Alcatel V3 Classic 5G फोन ग्राहकों के लिए 17,999 रुपये में अवेलेबल है। इस कीमत में 8GB+256GB स्टोरेज मॉडल मिलेगा।
अब सीरीज के टॉप मॉडल यानी Alcatel V3 Ultra 5G की बात करें, तो यह फोन 6GB + 128GB और 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट में मिलता है। इनकी कीमत क्रामश: 19,999 रुपये और 21,999 रुपये रखी गई है।
कंपनी के मुताबिक, Alcatel V3 Classic स्मार्टफोन पर 1000 रुपये का बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है, जबकि Alcatel V3 Pro 5G और Alcatel V3 Ultra 5G पर 2000 रुपये की बैंक छूट मिल रही है। इसके अलावा, तीनों डिवाइस को नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है।
Alcatel V3 Classic 6.67 इंच के HD+ LCD डिस्प्ले के साथ आता है। इस डिवाइस में MediaTek Dimensity 6300 चिप, 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। फोटो क्लिक करने के लिए हैंडसेट के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जबकि रियर में 50 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। इसकी बैटरी 5200एमएएच की है। इसको 10 वॉट फास्ट चार्जिंग की सुविधा दी गई है।
Alcatel V3 Pro 5G में 6.7 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलता है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए हैंडसेट में MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट, 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसमें 50 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। इसके अलावा, स्मार्टफोन में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5200mAh की बैटरी दी गई है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए गए हैं।
Alcatel V3 Ultra लेटेस्ट एंड्रॉइड वर्जन पर काम करता है। इस डिवाइस में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर के साथ-साथ एक्सपेंडेबल 128GB इंटरनल स्टोरेज और 8 जीबी तक रैम दी गई है। शानदार फोटो खींचने के लिए हैंडसेट में 108MP का कैमरा और 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। इसकी बैटरी 5010mAh की है। इसको 33 वॉट फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिली है। इसके अलावा, फोन में स्टीरियो स्पीकर भी दिए गए हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language