18 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

कम हुई Realme Narzo 50 5G की कीमत, Amazon से 5000 रुपये कम में खरीदने का मौका

Realme Narzo 50 5G स्मार्टफोन अमेजन पर कम कीमत में बिक रहा है। साथ ही फोन पर डिस्काउंट भी है। हालांकि, छूट चुनिंदा बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर है।

Published By: Mona Dixit

Published: Feb 10, 2023, 01:23 PM IST

Realme Narzo 50 5G

Story Highlights

  • Realme Narzo 50 5G में 6GB तक RAM मिलती है।
  • हैंडसेट 5000mAh बैटरी के साथ आता है।
  • इसे अभी अमेजन से 5000 रुपये कम में खरीदा जा सकता है।

Realme Narzo 50 5G स्मार्टफोन को अभी सस्ते में खरीदा जा सकता है। ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर फोन कम कीमत में बिक रहा है। अमेजन पर प्राइज में कटौती के साथ-साथ डिस्काउंट भी मिल रहा है। फोन में 6GB तक RAM और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलता है। ऑफिशियल वेबसाइट की अपेक्षा अमेजन पर फोन लगभग पांच हजार रुपये कम में मिल रहा है। फोन पर मिल रहे ऑफर, कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन जानने के लिए नीचे पढ़ें।

Realme Narzo 50 5G Price Drop on Amazon

Realme Narzo Series के स्मार्टफोन्स को भारत में काफी पसंद किया जाता है। आज उनके पास Realme Narzo 50 5G को कम कीमत में पाने का मौका मिल रहा है। फोन के तीन वेरिएंट आते हैं। इसके 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है। हालांकि, अमेजन पर यह 12,999 रुपये में बिक रहा है।

वहीं, टॉप वेरिएंट यानी 6GB RAM और 128GB स्टोरेज की कीमत 17,999 रुपये है। Amazon पर यह 14,999 रुपये में मिल रहा है। हालांकि, 4GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत अमेजन पर टॉप वेरिएंट से ज्यादा 16,999 रुपये है। इसका मतलब है कि केवल बेस और टॉप वेरिएंट की कीमत अमेजन पर कम हुई है।

फोन पर मिल रहा डिस्काउंट

कम कीमत के अलावा, Amazon चुनिंदा बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर डिस्काउंट भी दे रहा है। IndusInd और Yes बैंक के कार्ड पर 1500-1500 रुपये की छूट मिल रही है। फोन दो कलर ऑप्शन Hyper Black और Hyper Blue में आता है।

स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो रियलमी के इस फोन में Mediatek Dimensity 810 5G प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 2408 x 1080 पिक्सल रेजलूशन वाला 6.6 इंच का Full HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz, स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 90.7 प्रतिशत और टच सैंपलिंग रेट 180Hz है।

TRENDING NOW

इसके अलावा, हैंडसेट 33W डार्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसमें 48MP का मेन कैमरा और 2MP का दूसरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन 8MP कैमरे से लैस है। यह Android 12 पर बेस्ड realme UI 3.0 पर रन करता है। फोन और भी कई शानदार फीचर्स के साथ आता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language