
Tata Nexon देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है। Tata Motors अब इस कार के फेसलिफ्ट मॉडल को अगले महीने भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी कर रहा है। इस कार को कई सड़कों पर स्पॉट किया जा चुका है। अब इस गाड़ी की कई तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें इसकी पहली झलक देखी जा सकती है। इसके अलावा, टाटा नेक्सन के नए मॉडल के कुछ फीचर्स का भी पता चला है। आइए जानते हैं गाड़ी के बारे में विस्तार से…
कार एंड बाइक ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि Tata Nexon के फेसलिफ्ट मॉडल की कई इमेज लीक हुई हैं। इन लीक तस्वीरों को देखने से पता चलता है कि नेक्सन के फेसलिफ्ट वेरिएंट के फ्रंट में कई बदलाव किए गए हैं। गाड़ी में स्लिम ग्रिल के साथ L शेपड डे टाइम रनिंग लैंप मिलेंगे। पीछे की तरफ गाड़ी में ऑडी जैसे टर्न इंडीकेटर्स दिए गए हैं।
रिपोर्ट में आगे बताया गया कि Tata Nexon के नए मॉडल के इंटीरियर में कई बदलाव किए जाएंगे। गाड़ी में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलेगा, जिसका डिजाइन मौजूदा हैरियर और सफारी मिलने वाले डिस्प्ले से मिलता-जुलता होगा। इसके अलावा, नेक्सन के अपकमिंग मॉडल को बेहतर डिजाइन वाले डैशबोर्ड, टच-बेस्ड HVAC कंट्रोल पैनल, नई 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
रिपोर्ट की मानें, तो टाटा नेक्सन के फेसलिफ्ट वर्जन में भी मौजूदा मॉडल की तरह ही 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया जा सकता है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि गाड़ी में टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी मिल सकता है।
टाटा मोटर्स ने अभी तक Tata Nexon के अपकमिंग मॉडल की कीमत या फिर लॉन्चिंग को लेकर किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है, मगर लीक्स में कहा जा रहा है कि इसकी एक्स शोरूम कीमत 9 लाख रुपये से शुरु हो सकती है। इसे कई कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जाने की उम्मीद है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language