23 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Skoda Octavia नए अवतार में देगी दस्तक, शानदार लुक के साथ मिलेगा दमदार इंजन

Skoda Octavia का फेसलिफ्ट मॉडल आने वाला है। इस बार इस सेडान में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

Published By: Ajay Verma

Published: Jan 04, 2024, 01:14 PM IST

Skoda Octavia

Story Highlights

  • Skoda Octavia का फेसलिफ्ट मॉडल आने वाला है।
  • इस सेडान में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे।
  • इस कार के कई एडिशन लॉन्च किए जा चुके हैं।

Skoda Octavia नए अवतार में आने वाली है। इस सेडान के नए फेसलिफ्ट मॉडल को बाजार में लाने की तैयारी कर रही है। इसको सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टीज करना भी शुरू कर दिया गया है, लेकिन अभी तक लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की गई है। इससे पहले कार निर्माता कंपनी ने Kushaq के लिमिटेड एडिशन को भारतीय बाजार में उतारा था।

कैसा होगा नई ऑक्टाविया का एक्सटीरियर

स्कोडा ने अभी तक 2024 Skoda Octavia के एक्सटीरियर को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है। हालांकि, टीजर को देखने से पता चलता है कि कार के ऐज काफी शार्प हैं। इसमें नए डिजाइन के LED हेडलैंप दिए गए हैं। साथ ही, स्ट्राइकिंग एलईडी सिग्नेचर लाइट मिलती हैं। इसकी ग्रिल को भी दोबारा डिजाइन किया गया है। ऐसे में माना जा सकता है कि इसके अलॉय वील से लेकर रियर सेक्शन तक में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

इस अपकमिंग सेडान का इंटीरियर स्टैंडर्ड मौडल जैसा हो सकता है। इसमें 10 इंच के बड़े टच सपोर्टेड इंफोटेनमेंट कंसोल के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जा सकता है। इसमें Android Auto और Apple CarPlay का भी सपोर्ट मिलेगा। इतना ही नहीं कार में पार्किंग सेंसर्स, ABS, पावर विंडोज, एयर बैग्स, 360 डिग्री कैमरा, लेन चेंज असिस्ट और कई राइडिंग मोड दिए जाएंगे।

इंजन डिटेल

2024 Skoda Octavia को पेट्रोल, डीजल और हाइब्रिड इंजन ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। इसमें 1.0 लीटर का पेट्रोल, 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल, 1.4 लीटर का हाइब्रिड और 2.0 लीटर का डीजल इंजन दिया जाएगा। इस कार में मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिल सकता है।

कब होगी लॉन्च

स्कोडा ने अभी तक नई ऑक्टाविया की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। लीक्स की मानें, तो अपकमिंग सेडान को फरवरी में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी शुरुआती कीमत 30 से 35 लाख रुपये के बीच रखी जाने की संभावना है।

Skoda Kushaq का लिमिटेड एडिशन

बता दें कि ऑटो मेकर स्कोडा ने पिछले साल सितंबर में Skoda Kushaq के ओनिक्स प्लस लिमिटेड एडिशन को लॉन्च किया था। इसकी कीमत 12.40 लाख रुपये से शुरू होती है। यह एडिशन Candy White और Carbon Steel कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसमें 16 इंच के अलॉय वील दिए गए हैं।

TRENDING NOW

फीचर्स पर नजर डालें, तो कार में बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी से लैस है। बेहतर साउंड के लिए कार में दमदार स्पीकर और एक सब-वूफर दिया गया है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language