comscore

Nissan Magnite के नए वेरिएंट और स्पेशल एडिशन से उठा पर्दा, जानें फीचर्स

Nissan Magnite AMT और Kuro एडिशन से पर्दा उठा दिया गया है। दोनों वर्जन की कीमत की घोषणा आने वाले दिनों में की जाएगी। दोनों में लेटेस्ट फीचर मिलेंगे।

Published By: Ajay Verma | Published: Oct 04, 2023, 08:17 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Nissan Magnite AMT वेरिएंट आ गया है।
  • मैग्नाइट के Kuro एडिशन से पर्दा उठ गया है।
  • हालांकि, दोनों मॉडल की कीमत का ऐलान नहीं किया गया है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Nissan ने कुछ दिन पहले Magnite के Kuro एडिशन को भारत में टीज किया था। अब कंपनी ने इस स्पेशल एडिशन को AMT वेरिएंट के साथ अनवील कर दिया है। इन दोनों नए वर्जन में दमदार इंजन है। इन वेरिएंट्स में LED लाइट्स के साथ पार्किंग सेंसर्स और रिवर्स कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। निसान मैग्नाइट के नए वर्जन का मुकाबला भारतीय बाजार में Kia Sonet, Hyundai Venue, Mahindra XUV300, Tata Nexon और Ford EcoSport जैसी गाड़ियों से होगा।

Nissan Magnite Kuro एडिशन

Nissan Magnite के कुरो एडिशन को ब्लैक थीम दी गई है। इसके ग्रिल से लेकर रूफ रेल, डोर हैंडल और अलॉय वील्स तक ब्लैक कलर के हैं। इस कॉम्पेक्ट एसयूवी में LED हेडलाइट दी गई हैं। इसके अलावा, एसयूवी में वायरलेस चार्जर, 360 डिग्री कैमरा, 8.0 इंच का टच डिस्प्ले और शानदार साउंड प्रोड्यूस करने वाले 6 स्पीकर दिए गए हैं।

निसान के स्पेशल एडिशन में 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 72hp की पावर और 96Nm टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, इस एसयूवी को मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में खरीदा जा सकता है।

Nissan Magnite AMT

निसान का नया वेरिएंट AMT ट्रांसमिशन के साथ आता है। साधारण शब्दों में कहें तो इस एसयूवी में ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलेगा। इसका डिजाइन मौजूदा मैग्नाइट वेरिएंट्स के जैसा है और इसमें अन्य मॉडल वाले फीचर्स मिलेंगे।

नहीं हुआ कीमत का ऐलान

निसान के मुताबिक, Magnite Kuro edition को 11 हजार रुपये का टोकन देकर बुक किया जा सकता है। इसकी कीमत की घोषणा 7 अक्टूबर को की जाएगी, जबकि Magnite AMT के प्राइस की अनाउंसमेंट 12 अक्टूबर को होगी। माना जा रहा है कि इस एएमटी वेरिएंट की कीमत 6 लाख से 10 लाख रुपये के बीच रखी जाने की संभावना है।

Nissan Hyper Urban से उठा पर्दा

मैग्नाइट के स्पेशल एडिशन के अलावा निसान ने इलेक्ट्रिक Nissan Hyper Urban से भी पर्दा उठा दिया है। यह कंपनी की कॉन्सेप्ट कार है। इसमें सिजर डोर दिए गए हैं। इसके अलावा, कार में लाइट बार के साथ LED स्ट्राइप मिलती हैं। यही नहीं कार में चार्जिंग मैनेजमेंट सिस्टम भी दिया गया है, जो AI पर काम करता है।