Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Mar 06, 2024, 10:26 AM (IST)
MG ZS EV इलेक्ट्रिक कार के नए वेरिएंट को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसका नाम Excite Pro है। यह देश की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी है, जिसकी कीमत 20 लाख रुपये से कम है। इसमें डुअल पैन पैनोरमिक सनरूफ मिलती है। इसमें सेफ्टी के लिए लेवल 2 ADAS का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा, नए मॉडल में की-लैस स्टार्ट-स्टॉप, पावर विंडो, टायर प्रेशर मॉनिटर और ब्रेक असिस्ट जैसे फंक्शन दिए गए हैं। इसके फीचर और कीमत डिटेल में जानने के लिए नीचे खबर पढ़ें।
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो MG ZS इलेक्ट्रिक एसयूवी में LED हेडलैंप व टेललैंप दिए गए हैं। इसमें 17 इंच के Tomahawk अलॉय वील मिलते हैं। साथ ही, कार में 10.1 इंच का टच इंफोटेनमेंट कंसोल दिया गया है, जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी से लैस है। इसमें iSMART नेक्स्ट-जेन टेक्नोलॉजी भी है।
एमजी ने इस ईवी में 100 से अधिक वॉइस कमांड और 75 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स दिए गए हैं। इसमें राइडिंग के लिए इको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स मोड मिलता है। ड्राइवर और पैसेंजर्स की सुरक्षा के लिए काSर में लेवल 2 ADAS के साथ-साथ ब्रेक असिस्ट, पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटर और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा, ईवी में Key less स्टार्ट की सुविधा दी गई है।
एमजी जेडएस ईवी में इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो 173 hp की पावर जनरेट करती है। इसमें 50.3 kWh की बैटरी मिलती है, जो फुल चार्ज में 461 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है। कंपनी का दावा है कि यह ईवी केवल 8.5 सेकेंड में जीरो से 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ती है। इसकी मोटर पर 8 साल की वारंटी भी मिल रही है।
एमजी मोटर ने जेडएस इलेक्ट्रिक 5-सीटर एसयूवी के Excite Pro वेरिएंट की कीमत 19.98 लाख रुपये तय की है। इससे पहले ऑटो कंपनी ने इस ईवी के Executive, Exclusive Plus और Essence मॉडल को उतारा था, जिनकी कीमत क्रमश : 18.98 लाख, 23.98 लाख और 24.98 लाख रुपये है।
बता दें कि एमजी मोटर इंडिया ने जेडएस के अलावा एमजी हेक्टर के नए वेरिएंट शाइन प्रो और सेलेक्ट प्रो को पेश किया है। इन दोनों मॉडल की कीमत 15.99 लाख और 17.29 लाख रुपये तय की गई है। दोनों मॉडल के एक्सटीरियर और इंटीरियर में हल्का-फुल्का बदलाव किया गया है। साथ ही, कार में नए सेफ्टी फीचर्स भी जोड़े गए हैं।