comscore

Hyundai Tucson Facelift की दिखी पहली झलक, दमदार इंजन के साथ देगी दस्तक

Hyundai Tucson नए अवतार में आने वाली है। इसके फेसलिफ्ट वर्जन की एक तस्वीर सामने आई है। इसमें एसयूवी की पहली झलक देखी जा सकती है, लेकिन इससे कार के फीचर या फिर कीमत की कोई जानकारी नहीं मिली है।

Published By: Ajay Verma | Published: Nov 21, 2023, 09:30 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Hyundai Tucson नए अवतार में आने वाली है।
  • इस एसयूवी के फेसलिफ्ट वर्जन की इमेज लीक हुई है।
  • लीक फोटो से फेसलिफ्ट मॉडल की पहली झलक देखी जा सकती है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Hyundai Tucson को पिछले साल भारतीय बाजार में पेश किया गया था। अब ऑटो कंपनी Hyundai Motor इस एसयूवी के नए फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस अपकमिंग एसयूवी की टेस्टिंग भारत समेत अन्य देशों में की जा रही है। इस ही बीच हुंडई टक्सन फेसलिफ्ट की इमेज सामने आई है, जिसमें इसकी पहली झलक देखी जा सकती है। हालांकि, इससे कार के फीचर्स की जानकारी नहीं मिली है। वहीं, हुंडई ने भी अभी तक एसयूवी के नए अवतार की लॉन्चिंग, कीमत या फिर स्पेसिफिकेशन को लेकर किसी प्रकार का अपडेट नहीं दिया है।

कैसा है Hyundai Tucson Facelift का डिजाइन

ऑटोकार ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि लीक इमेज को देखने से पता चला है कि Hyundai Tucson फेसलिफ्ट वर्जन का डिजाइन मौजूदा टक्सन जैसा है। इसमें नए डिजाइन वाला ग्रिल दिया गया है। इसमें डेटाइम रनिंग LED लैंप और हेडलैंप लगे हैं। इनके डिजाइन में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। इसके अलावा, एसयूवी में नए अलॉय वील भी दिए गए हैं।

इस फेसलिफ्ट के रियर और इंटीरियर की इमेज अभी तक सामने नहीं आई है। ऐसे में फेसलिफ्ट के रियर पैनल और इंटीरियर के बारे में कुछ भी कहना बहुत मुश्किल है।

इंजन डिटेल

अपकमिंग Hyundai Tucson Facelift डीजल और पेट्रोल वेरिएंट में उपलब्ध होगी। इसका हाइब्रिड पेट्रोल इंजन 186hp और डीजल इंजन 156hp की पावर जनरेट करेगा। इसमें 6 या 8 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिल सकता है।

कब लॉन्च होगा नया वर्जन

अब तक सामने आई रिपोर्ट्स की मानें, तो Hyundai Tucson Facelift को 2024 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत 25 से 30 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है। इस मॉडल से इंडियन मार्केट में Jeep Compass और Volkswagen Tiguan जैसी गाड़ियों को जोरदार टक्कर मिलेगी।

बताते चलें कि हुंडई मोटर ने इस साल सितंबर में 6.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में i20 फेसलिफ्ट हैचबैक को पेश किया था। इस गाड़ी में 1.2 लीटर 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह 82 बीएचपी की पावर और 115 एनएम टॉर्क पैदा करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। इसके अलावा, कार में 4-स्पोक स्टीयरिंग वील और डिजिलट स्पीडोमीटर मिलता है। इसमें 7 स्पीकर वाला म्यूजिक सिस्टम भी है।