Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Feb 05, 2024, 09:51 AM (IST)
Harley-Davidson ने अपनी फ्लैगशिप एडवेंचर बाइक Pan America 1250 Special से पर्दा उठा दिया है। इस बाइक में नई पेंट स्कीम और बायडायरेक्शनल क्विकशिफ्टर देखने को मिलता है। इसमें लगेज और कई प्रोटेक्टिव एक्सेसरीज लगाई गई हैं। साथ ही, बाइक में 1252cc का पावरफुल इंजन दिया गया है। हालांकि, ऑटो कंपनी हार्ले-डेविडसन ने अभी तक बाइक की लॉन्चिंग या फिर कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। और पढें: नहीं देखी होगी Harley Davidson X440 की ऐसी Customised Bikes
Harley-Davidson Pan America 1250 Special का बॉडीवर्क स्टैंडर्ड मॉडल के जैसा है। इसका बेस कलर ब्लैक है, जिसपर ब्राइट ऑरेंज और वाइट कलर का इस्तेमाल किया गया है, जो कि दिखने में काफी सुंदर लगता है। इसके इंजन कवर और एग्जॉस्ट को कार्बन फिनिश दी गई है। वहीं, इसकी सीट पर फैब्रिक का उपयोग किया गया है, जिसका डिजाइन कार्बन फाइबर जैसा है। और पढें: सस्ती हुई हार्ले डेविडसन की धांसू बाइक, मिल रही 5.30 लाख की छूट
Pan America CVO में राइडर की सुविधा के लिए फुल लगेज सेट और कई हेल्पफुल लाइट दी गई हैं। इसमें एलुमिनियम की बैश प्लेट भी लगाई गई है। इसके अलावा, एडवेंचर बाइक में एडेप्टिव राइड हाइट और ट्यूबलैस स्पोक वील मिलते हैं।
कंपनी ने Pan America 1250 Special में 1252cc का लिक्विड कूल्ड वी-ट्विन इंजन दिया है, जो 152hp मैक्सिम पावर और 128Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। इसमें कई राइडिंग मोड दिए गए हैं।
अब तक सामने आई रिपोर्ट्स की मानें, तो हार्ले-डेविडसन Pan America 1250 Special एडवेंचर बाइक को इस साल के मध्य में लॉन्च लॉन्च कर सकता है। इसकी कीमत 18 से 21 लाख रुपये के बीच रखी जाने की संभावना है। इसका मुकाबला ग्लोबल मार्केट में Triumph Tiger 1200 जैसी बाइक्स से होगा।
आपको बता दें कि हार्ले-डेविडसन ने पिछले साल जुलाई में Harley-Davidson X440 को इंडियन मार्केट में उतारा था। इस बाइक में 440cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह 6,000rpm पर 27hp की पावर और 4,000rpm पर 38Nm टॉर्क जनरेट करता है।
इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। इसके अलावा, बाइक में डुअल-चैनल एबीएस के साथ-साथ 3डी बैजिंग, ट्विन शॉक एब्जॉर्बर और टीएफटी कंसोल दियया गया है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस है। इसकी कीमत 2.39 लाख रुपये रखी गई है।