19 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

जल्द आ रहा सस्ता Bajaj Chetak EV, लॉन्च से पहले डिटेल हुई लीक

Bajaj Chetak EV का नया अवतार आने वाला है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। इसका डिजाइन मौजूदा चेतक ईवी से मिलता-जुलता है।

Published By: Ajay Verma

Published: Sep 25, 2023, 04:54 PM IST

Bajaj Chetak EV

Story Highlights

  • Bajaj Chetak EV का नया अवतार आने वाला है।
  • इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है।
  • इसका डिजाइन मौजूदा चेतक ईवी से मिलता-जुलता है।

Bajaj Chetak देश के आइकॉनिक स्कूटर में से एक है। Bajaj Auto ने इस स्कूटर के इलेक्ट्रिक वर्जन को साल 2020 में लॉन्च किया था। अब ऑटो-मेकर Bajaj Chetak EV के किफायती मॉडल को भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी कर रहा है। इस ही बीच स्कूटर को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। इसको देखने से पता चला है कि इसका डिजाइन चेतक ईवी से मिलता है। हालांकि, इस वेरिएंट की लॉन्चिंग और फीचर को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है।

मौजूदा वर्जन से मिलता-जुलता है डिजाइन

Bajaj Chetak के नए इलेक्ट्रिक वर्जन का डिजाइन मौजूदा चेतक से मिलता-जुलता है। इसकी बॉडी में मेटल की बजाय प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है। इस स्कूटर में मौजूदा वर्जन की तरह LED लाइट, ब्लूटूथ, ओटीए और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलने की उम्मीद है।

मोटर डिटेल

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो बजाज चेतक के नए इलेक्ट्रिक मॉडल में हब-मोटर दी जा सकती है, जिसे आमतौर पर कम परफॉर्मेंस वाली मोटर माना जाता है। हालांकि, टीवीएस आईक्यूब जैसे स्कूटर ने साबित किया है कि यह मोटर शानदार परफॉर्मेंस दे सकती हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि बजाज ऑटो चेतक के नए वेरिएंट के जरिए टीवीएस जैसे ब्रांड्स के इलेक्ट्रिक स्कूटर को जोरदार टक्कर देगा।

बजट रेंज में होगी कीमत

बजाज चेतक के नए इलेक्ट्रिक वर्जन की कीमत की बात करें, तो इसका एक्स-शोरूम प्राइस बजट रेंज में हो सकता है। इस स्कूटर को कई कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है।

Bajaj Chetak EV की डिटेल

Bajaj Chetak EV भारतीय बाजार में 1,30,000 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ उपलब्ध है। इस स्कूटर को मॉर्डन लुक दिया गया है। इसमें LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। इसमें राइडर की सुविधा के लिए रियर व्यू मिरर और फूट-रेस्ट दिया गया है। इसके अलावा, स्कूटर में LED हेडलैंप मिलता है।

TRENDING NOW

बजाज के इस स्कूटर को ARAI का सर्टिफिकेशन मिला है। कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर फुल चार्ज में 108 किलोमीटर तक चलने में सक्षम है। इसकी टॉप-स्पीड 63 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसको फुल चार्ज होने में 5 घंटे का समय लगता है। इस स्कूटर की मोटर 2.9 kW की है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language