comscore

Audi A3 Facelift से उठा पर्दा, नए डिजाइन के साथ मिलेंगे लेटेस्ट फीचर्स

Audi A3 Facelift को रिवील कर दिया गया है। इसका डिजाइन मौजूदा ए3 से मिलता-जुलता है। इसमें कई कॉस्मेटिक बदलाव और नए फीचर्स देखने को मिले हैं। इसके बारे में विस्तार से जानने के लिए नीचे आर्टिकल पढ़ें।

Published By: Ajay Verma | Published: Mar 13, 2024, 10:30 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Audi A3 Facelift से पर्दा उठा दिया गया है
  • इस सेडान में कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं
  • इसमें नए फीचर्स भी मिले हैं
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Audi A3 Facelift Revealed: दिग्गज ऑटो ब्रांड ऑडी ने अपनी पॉपुलर सेडान ए3 के फेसलिफ्ट मॉडल को रिवील किया है। इस नए मॉडल में कई कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलते हैं। इसमें नए फीचर्स भी दिए गए हैं। कंपनी का कहना है कि इस साल के अंत तक ऑडी ए3 सेडान के पावरफुल पेट्रोल-डिजल और हाइब्रिड वर्जन को लॉन्च किया जाएगा।

डिजाइन और फीचर्स

Audi A3 Facelift का डिजाइन मौजूदा ए3 जैसा है। इस मॉडल में नई ग्रिल और बंपर दिया गया है। इसमें LED डीआरएल मिलती हैं, जो 4 अलग-अलग लाइटिंग स्टाइल के साथ आती हैं। इन्हें कार के इंफोटेनमेंट सिस्टम से सिलेक्ट किया जा सकता है। इसके अलावा, सेडान में थ्री-स्पोक लेदर स्टीयरिंग वील मिलता है, जिसमें कई सारे बटन लगे हैं। इनके जरिए राइडर कॉल पिक-कट करने से लेकर म्यूजिक सिस्टम का वॉल्यूम तक कंट्रोल कर सकता है।

कंपनी ने ऑडी ए3 फेसलिफ्ट में 10.1 इंच का टच सपोर्टेड इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है। इसमें वर्चुअल कॉकपिट और वायरलेस चार्जिंग की सुविधा मिलती है। साथ ही, सेडान में एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, हाई-बीम असिस्ट, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल और Sonos का साउड सिस्टम दिया गया है।

फेसलिफ्ट का इंजन

Audi A3 फेसलिफ्ट को 1.5 लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल और 2.0 लीटर डिजल इंजन में पेश किया गया है। दोनों इंजन 148bhp की अधिकतम पावर जनरेट करते हैं। दोनों इंजन वेरिएंट में 7-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलता है।

लॉन्चिंग और कीमत

ऑडी ए3 फेसलिफ्ट को अभी आधिकारिक तौर पर लॉन्च नहीं किया गया है। अब तक सामने आई रिपोर्ट्स की मानें, तो इस सेडान को अप्रैल या फिर मई में पेश किया जा सकता है। इसकी शुरुआती कीमत भी 35 से 40 लाख के बीच रखी जाने की उम्मीद है।

Audi A6 Avant E-Tron से भी उठेगा पर्दा

बता दें कि ऑडी ए3 फेसलिफ्ट के अलावा A6 Avant E-Tron को भी इस साल के मध्य में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। लीक्स की मानें, तो अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार में 100kWh की बैटरी मिल सकती है, जिसकी रेंज 700 किलोमीटर होगी। इसमें 469hp की पावर और 800Nm टॉर्क पैदा करने वाली मोटर दी जाएगी। इसमें एयर सस्पेंशन भी मिल सकते हैं।