comscore

Zomato की Instant फूड डिलीवरी सर्विस होगी बंद! अब 10 मिनट में नहीं मिलेगा खाना

Zomato जल्द ही Instant फूड डिलीवरी सर्विस को बंद करने वाला है। कंपनी इसे रिब्रांड करने की तैयारी में है। पिछले साल शुरू हुई इस सर्विस में यूजर्स को 10 मिनट में खाना डिलीवर किया जाता है।

Published By: Harshit Harsh | Published: Jan 24, 2023, 12:26 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Zomato जल्द ही इंस्टैंट फूड डिलीवरी सर्विस को बंद करने वाला है।
  • पिछले साल लॉन्च हुई इस सर्विस में 10 मिनट में खाना डिलीवर किया जाता है।
  • Swiggy ने भी पिछले साल ऐसी ही सर्विस लॉन्च कर चुका है।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Zomato ने अपनी ‘फास्ट फूड डिलिवरी’ सर्विस बंद कर दी है। अब यूजर्स को 10 मिनट में खाना डिलीवर नहीं किया जाएगा। कंपनी ने पिछले साल की शुरुआत में इस सुपरफास्ट फूड डिलिवरी सर्विस की शुरुआत की थी। रिपोर्ट के मुताबिक, जोमैटो ने इस सर्विस को दिल्ली-एनसीआर और बेंगलुरू में शुरू की थी, लेकिन इसे अन्य शहरों में एक्सपेंड करने में आ रही दिक्कत की वजह से कंपनी ने इसे बंद करने का फैसला किया है। हालांकि, जोमैटो को इस सर्विस का फायदा भी मिला था, लेकिन कंपनी को अनुमान के मुताबिक ग्रोथ नहीं मिल पाया। news और पढें: Zomato को चूना लगा रहे डिलीवरी एजेंट, फ्री में खाना बांटकर भर रहे अपनी जेब!

ET Prime कि रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने बताया कि पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर दिल्ली-एनसीआर और बेंगलुरू में शुरू हुई इस सर्विस पर उम्मीद के मुताबिक, डेली ऑर्डर नहीं मिल पा रहे थे, जिसकी वजह से कंपनी इस सर्विस की फिक्स्ड कॉस्ट भी नहीं निकाल पा रही थी। यह सर्विस उम्मीद के मुताबिक सफल होती नहीं दिख रही थी। अब कंपनी इस सर्विस को रिप्लेस करके नई सर्विस लाने की तैयारी में है। कंपनी फिलहाल नए प्रोजक्ट पर काम कर रही है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि अगले 7 से 10 दिन में नई सर्विस लॉन्च की जा सकती है।

बंद नहीं होगी सर्विस

Zomato ने फिलहाल 10 मिनट फूड डिलीवरी सर्विस को बंद करने के बजाय रिब्रांड करने का फैसला किया है यानी इस सर्विस में बदलाव करने की योजना बनाई जा रही है। कंपनी ने बताया कि Instant अभी बंद नहीं हो रहा है। हम एक नए मैन्यू पर काम कर रहे हैं, जिसके लिए हम पार्टनर से बात कर रहे हैं और इसे रिब्रांड कर सकते हैं। रिब्रांड करने से किसी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

पिछले साल मार्च में Zomato ने इस सर्विस की शुरुआत की थी। इस सर्विस को शुरू करते हुए कंपनी के CEO दीपिंदर गोयल ने अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया था कि दुनिया में अब तक कोई भी गर्म और फ्रेश फूड 10 मिनट में डिलीवर नहीं कर पाया है। हम इस कैटेगरी में ग्लोबली आने वाले पहले हैं। Zomato के बाद फूड डिलीवरी ऐप Swiggy ने भी इंस्टैंट फूड डिलीवरी सर्विस की शुरुआत की थी।

दिल्ली-एनसीआर और बेंगलुरू में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू हुई इस सर्विस के लिए जोमैटो ने फिनिशिंग स्टेशन्स बनाए, जहां अलग-अलग रेस्टोरेंट्स के 20 से 30 बेस्ट सेलिंग डिशेज स्टोर किए जाते हैं। ये डिशेज यूजर्स के डिमांड प्रेडिक्शन और हाइपरलोकल प्रिफरेंसेज के आधार पर स्टोर किए जाते हैं। इसके लिए कंपनी ने ऐसे 5 सर्विस स्टेशन बनाए, जिनमें ज्यादातर दिल्ली-एनसीआर में स्थित हैं। कुछ दिन पहले ही इस सर्विस को बेंगलुरू में भी शुरू किया गया था।