
वीडियो स्ट्रीमिंग जाइंट YouTube अपने प्लेटफॉर्म को बेहतर बनाने के लिए जल्द नए फीचर ऐड करने वाला है। इसमें स्टेबल वॉल्यूम, लॉक स्क्रीन और 2X वीडियो स्पीड फीचर शामिल है। इन तीनों फीचर के आने से यूजर्स का एक्सपीरियंस बेहतर होगा। साथ ही, उन्हें प्लेटफॉर्म पर पूरा कंट्रोल मिलेगा। आइए नीचे खबर में तीनों अपकमिंग फीचर के बारे में विस्तार से जानते हैं…
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यूट्यूब के स्टेबल फीचर को सबसे पहले एक रेडिट यूजर और यूट्यूबर M. Brandon Lee ने स्पॉट किया है। इस सुविधा के जरिए यूजर ऐसी वीडियो के वॉल्यूम लेवल को फिक्स कर पाएंगे, जिनका वॉल्यूम अचानक से बढ़ जाता है या फिर कम हो जाता है। हालांकि, रिपोर्ट में साफ नहीं किया गया है कि यह फीचर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक का सहारा लेगा या नहीं।
टेस्टिंग के लिए इस फीचर को अभी चुनिंदा यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में स्टेबल वॉल्यूम फीचर को सभी यूजर के लिए रिलीज किया जाएगा।
अक्सर होता है कि जब हम यूट्यूब पर वीडियो देखते हैं, तो गलती से स्क्रीन पर टैप कर देते हैं, जिससे वीडियो पॉज हो जाती है या फिर फॉरवर्ड हो जाती है। इससे काफी परेशानी होती है। हालांकि, अब यह समस्या जल्द खत्म होने वाली है, क्योंकि कंपनी अपने प्लेटफॉर्म पर लॉक स्क्रीन फीचर ऐड करने वाली है। इसके आने एक्सीडेंटल टैप की समस्या पूरी तरह से खत्म हो जाएगी।
रिपोर्ट में बताया गया कि इस फीचर की टेस्टिंग पांच अगस्त तक की जाएगी। इसके बाद फीचर को स्टेबल यूजर्स के लिए लॉन्च किए जाने की संभावना है।
हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो यूट्यूब वीडियो की प्लेबैक स्पीड बढ़ाने के प्रोसेस को आसान बनाने की तैयारी कर रहा है। नए फीचर के आने के बाद यूजर लॉन्ग-प्रेस करके वीडियो की स्पीड को 2x तक बढ़ा सकेंगे और उन्हें सेटिंग में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वर्तमान में यूट्यूब वीडियो की प्लेबैक स्पीड को बढ़ाने के लिए सेटिंग में जाना पड़ता है, जहां कई ऑप्शन मिलते हैं।
याद दिला दें कि वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब ने जून में YouTube Partner प्रोग्राम को शुरू किया था। इस प्रोग्राम के तहत मोनेटाइजिंग पॉलिसी में काफी ढील दी गई है।
अब क्रिएटर्स 500 सब्सक्राइबर्स, 3000 घंटे वॉच टाइम, 90 दिन में 3 वीडियो और 3 मिलियन व्यूज के साथ पैसा कमा सकते हैं। कंपनी के इस कदम से यूट्यूबर्स को बेहतर कंटेंट बनाने का बढ़ावा मिलेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language