comscore

YouTube की बड़ी पहल! अब बना पाएंगे 3 मिनट लंबे Shorts

YouTube Shorts की टाइम लिमिट गूगल ने बढ़ा दी है। अब यूजर्स जल्द 3 मिनट तक लंबा शॉर्ट्स क्रिएट कर सकेंगे। कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए इसकी घोषणा की है।

Published By: Mona Dixit | Published: Oct 04, 2024, 08:17 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

YouTube अपने यूजर्स को अब लंबे Shorts अपलोड करने की सुविधा दे रहा है। जल्द YouTube Shorts लंबे वीडियो को सपोर्ट करेगा। फिलहाल, यूजर्स 60 सेकेंड यानी एक मिनट लंबा शॉर्ट अपलोड कर सकते हैं। गूगल के ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब ने अनाउंस कर दिया है कि वह क्रिएटर्स को तीन मिनट लंबा शॉर्ट्स अपलोड करने की सुविधा देने वाला है। यूजर्स इस महीने यानी अक्टूबर, 2024 से ही इस सुविधा का लाभ उठा पाएंगे। आइये, डिटेल में जानते हैं। news और पढें: Google One का दिवाली गिफ्ट, मात्र 11 रुपये में पाएं 2TB तक की क्लाउड स्टोरेज फ्री, जानें ऑफर

YouTube Shorts के लिए बढ़ी टाइम लिमिट

YouTube ने एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए बताया है कि अब शॉर्ट्स क्रिएट करना और कनेक्ट करना पहले से कहीं ज्यादा आसान और मजेदार हो जाएगा। चाहे आप कुछ नया सर्च करना चाहते हों या कुछ नया बनाना चाहते हों, ये टूल आपको खुद को अभिव्यक्त करने, प्रेरित होने, ज्यादा गहराई से जुड़ने और नए रुझानों के साथ बने रहने में सक्षम बनाएंगे। news और पढें: अंडमान और निकोबार आइलैंड बनेगा ग्लोबल इंटरनेट हब, अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान

ब्लॉग पोस्ट में कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि 15 अक्टूबर, 2024 से यूजर्स 3 मिनट तक लंबा YouTube Shorts बना पाएंगे। यह क्रिएटर्स द्वारा सबसे ज्यादा मांगा जाने वाला फीचर था। इस कारण कंपनी आपको अपनी कहानी बताने के लिए ज्यादा समय दे रहा है। यह बदलाव उन वीडियो पर लागू होता है, जो चौकोर या उससे ज्यादा लंबे होते हैं। news और पढें: Instagram के बाद अब YouTube ला रहा है ऑटो लिप-सिंक फीचर, डब वीडियो अब होंगे और भी नेचुरल

यह बदलाव 15 अक्टूबर से पहले आपके द्वारा अपलोड किए गए किसी भी वीडियो को प्रभावित नहीं करेगा। कंपनी आने वाले महीनों में लंबे शॉर्ट के लिए सुझावों को बेहतर बनाने के लिए काम करेगी।

टेम्प्लेट का ऐसे कर पाएंगे यूज

इसके साथ ही YouTube यूजर्स टेम्प्लेट के साथ अपने पसंदीदा शॉर्ट्स को फिर से बना सकेंगे। ये टेम्प्लेट यूजर्स को नए ऑडियो और उनकी विशिष्टता जोड़कर नए रुझानों को आजमाने में मदद करेंगे। यूजर्स अपनी पसंद के शॉर्ट पर “रीमिक्स” ऑप्शन पर टैप करके और “इस टेम्प्लेट का यूज करें” ऑप्शन को सिलेक्ट करके इन टेम्प्लेट को आजमा सकते हैं।

कंपनी ने कहा कि आने वाले महीनों में यूजर्स अपने शॉर्ट्स कैमरे से ज्यादा YouTube कंटेंट तक पहुंच सकेंगे। इससे यूजर्स के लिए अपने पसंदीदा वीडियो, म्यूजिक वीडियो और बहुत कुछ से क्लिप रीमिक्स करना आसान हो जाएगा। यूजर्स YouTube पर कई क्लिप से कंटेंट ले सकेंगे।

YouTube Shorts में आ रहा Veo

इतना ही नहीं, कंपनी ने यह भी कन्फर्म किया है कि Google DeepMind का वीडियो-जनरेटिंग मॉडल Veo, YouTube Shorts में आ रहा है। इस मॉडल के साथ, क्रिएटर अपने विचारों को काल्पनिक बैकग्राउंड और स्टैंडअलोन वीडियो क्लिप के साथ जीवित कर पाएंगे। YouTube य़ूजर्स को अपनी पसंद के आधार पर अपने फीड को कस्टमाइज करने के लिए और भी ऑप्शन मिलेंगे। कंपनी ने “कम शॉर्ट्स दिखाएं” नाम का एक नया ऑप्शन भी पेश किया है। यूजर्स अपने होम फीड में किसी भी शॉर्ट्स ग्रिड के ऊपर राइट साइड में तीन डॉट मेनू पर क्लिक करके इस सेटिंग को सिलेक्ट कर सकते हैं। इसके बाद फीड में कम शॉर्ट्स आएंगे।