comscore

X (Twitter) के DMs में एडिट कर सकते हैं मैसेज, नहीं है कोई टाइम लिमिट

X (Twitter) में इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप वाला फीचर आ गया है। अब यूजर्स DMs में मैसेज को एडिट कर सकते हैं। इसके लिए कोई समय सीमा नहीं है।

Published By: Mona Dixit | Published: Sep 04, 2024, 10:28 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

X (Twitter) के मालिक Elon Musk लोकप्रिय माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट को Instagram और Facebook जैसा बनाने में लगे हुए हैं। पिछले काफी समय से प्लेटफॉर्म पर इन ऐप्स जैसे फीचर्स जैसे वीडियो और ऑडियो कॉल रोल आउट हो रहे हैं। अब X, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप वाला एक और फीचर लेकर आ गया है। एक्स यूजर्स भी अब DMs में किए गए मैसेज को एडिट कर पाएंगे। एक्स के अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से ट्वीट करके इस फीचर की घोषणा की है। आइये, जानते हैं। news और पढें: WhatsApp यूजर्स सावधान! अब बिना OTP लिए स्कैमर्स अकाउंट कर रहे हैक, इन मैसेज से रहें अलर्ट

X (Twitter) पर भी DMs को कर पाएंगे एडिट

X (Twitter) ने डायरेक्ट मैसेज (DMs) के लिए एक नया फीचर रोल आउट करना शुरू कर दिया है। यह सुविधा पहले से ही इंस्टाग्राम और फेसबुक पर उपलब्ध है। अब यूजर्स मैसेज भेजने के बाद भी उसे एडिट कर सकते हैं। news और पढें: Instagram में हुआ बड़ा बदलाव, अब Post और Reels पर लगा सकते हैं बस इतने Hashtags

मैसेज को फिलहाल iOS के लिए जारी किया गया है। कंपनी के एक इंजीनियर ने रोलआउट के बारे में पोस्ट किया और कहा है कि एडिट मैसेज फंक्शन जल्द ही और भी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा।ट्वीट में एक फोटो भी दी गई है, जिसमें यह फीचर साफ-साफ देखने को मिल रहा है। news और पढें: Android से iPhone में WhatsApp Chats कैसे करें ट्रांसफर? जानें सबसे आसान तरीका

X के ऑफिशियल अकाउंट से किए गए ट्वीट में बताया गया है कि यूजर्स अपने टाइपो से बच सकते हैं। DM एडिट फीचर आ गया है।

ट्विटर पर नहीं है कोई टाइम लिमिट

इस तरह का फीचर Instagram और व्हाट्सऐप पर मिलता है। हालांकि, व्हाट्सऐप में भेजे गए मैसेज को एडिट करने के लिए 15 मिनट का समय मिलता है। इसके बाद मैसेज को एडिट नहीं किया जा सकता है। हालांकि, एक्स के सपोर्ट पेज के अनुसार, मैसेज एडिट करने की कोई समय सीमा नहीं है। किसी एक मैसेज को कुलमिलाकर 5 बार एडिट कर सकते हैं।

  • इसके लिए आपको DM सेक्शन को ओपन करके चैट ओपन करनी होगी।
  • इसके बाद भेजे गए मैसेज पर लॉन्ग प्रेस करें।
  • फिर थ्री डॉट मेन्यु पर क्लिक कर दें।
  • यहां आपको Edit Message ऑप्शन को सिलेक्ट करके मैसेज एडिट करना होगा।