
X (Twitter) के मालिक Elon Musk लोकप्रिय माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट को Instagram और Facebook जैसा बनाने में लगे हुए हैं। पिछले काफी समय से प्लेटफॉर्म पर इन ऐप्स जैसे फीचर्स जैसे वीडियो और ऑडियो कॉल रोल आउट हो रहे हैं। अब X, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप वाला एक और फीचर लेकर आ गया है। एक्स यूजर्स भी अब DMs में किए गए मैसेज को एडिट कर पाएंगे। एक्स के अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से ट्वीट करके इस फीचर की घोषणा की है। आइये, जानते हैं।
X (Twitter) ने डायरेक्ट मैसेज (DMs) के लिए एक नया फीचर रोल आउट करना शुरू कर दिया है। यह सुविधा पहले से ही इंस्टाग्राम और फेसबुक पर उपलब्ध है। अब यूजर्स मैसेज भेजने के बाद भी उसे एडिट कर सकते हैं।
मैसेज को फिलहाल iOS के लिए जारी किया गया है। कंपनी के एक इंजीनियर ने रोलआउट के बारे में पोस्ट किया और कहा है कि एडिट मैसेज फंक्शन जल्द ही और भी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा।ट्वीट में एक फोटो भी दी गई है, जिसमें यह फीचर साफ-साफ देखने को मिल रहा है।
X के ऑफिशियल अकाउंट से किए गए ट्वीट में बताया गया है कि यूजर्स अपने टाइपो से बच सकते हैं। DM एडिट फीचर आ गया है।
save yourself from your own bad decisions (or typos) (or both)
DM edits are here. you’re welcome https://t.co/RzELFRZgfY
— X (@X) August 31, 2024
इस तरह का फीचर Instagram और व्हाट्सऐप पर मिलता है। हालांकि, व्हाट्सऐप में भेजे गए मैसेज को एडिट करने के लिए 15 मिनट का समय मिलता है। इसके बाद मैसेज को एडिट नहीं किया जा सकता है। हालांकि, एक्स के सपोर्ट पेज के अनुसार, मैसेज एडिट करने की कोई समय सीमा नहीं है। किसी एक मैसेज को कुलमिलाकर 5 बार एडिट कर सकते हैं।
Author Name | Mona Dixit
Select Language