Written By Mona Dixit
Edited By: Mona Dixit | Published By: Mona Dixit | Published: May 15, 2024, 10:19 AM (IST)
Image: Pexels
WhatsApp अपने iOS ऐप के लिए एक नया फीचर ला रहा है। हाल में कंपनी ने अपडेट के साथ एंड्रॉइड और iOS दोनों ऐप का डिजाइन बदला है। अब काफी हद तक दोनों ऐप्स का UI एक समान लग रहा है। डिजाइन में बदलाव के लिए सेक्शन में स्विच करना आसान हो गया है। यूजर्स को चैट लिस्ट में चैट आसानी से ढूंढने के लिए फिल्टर्स भी मिलते हैं। डिजाइन में कई बड़े बदलाव करने के बाद मेटा का स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप थीम फीचर लाने पर काम रहा है। इसे भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ जारी किया जाएगा। डिटेल के लिए आगे पढ़ें। और पढें: WhatsApp में एक साथ आए तीन शानदार फीचर, ग्रुप चैट करने में आएगा बहुत मजा
व्हाट्सऐप के अपकमिंग फीचर पर अपनी नजर रखने वाली वेबसाइट WABetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी एक ऐसे थीम फीचर पर काम कर रही है, जो यूजर्स को चैट बबल कलर कस्टमाइज करने की सुविधा देगा। और पढें: WhatsApp Group में नए मेंबर भी पढ़ पाएंगे पुरानी चैट! आ रहा काम का फीचर
TestFlight पर मौजूद WhatsApp beta for iOS 24.10.10.71 update से पता चला है कि व्हाट्सऐप चैट कलर बबल को कस्टमाइज करने की सुविधा लाने पर काम कर रहा है। इसे भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ पहले बीटा यूजर्स के लिए टेस्टिंग के तौर पर रिलीज किया जाएगा। सफल टेस्टिंग के बाद फीचर का यूज सभी iOS यूजर्स कर पाएंगे। और पढें: WhatsApp का ये AI फीचर हुआ वायरल, अब AI से बनाएं कुछ भी स्टिकर, जानें कैसे भेजें
इससे पहले आई रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp beta for iOS 24.1.10.70 update से पता चला था कि व्हाट्सऐप का नया थीम फीचर डेवलपमेंट फेज में है। यह यूजर्स को ऐप का मेन कलर सिलेक्ट करने का ऑप्शन देगा। इसके बाद अब नई रिपोर्ट से यह कन्फर्म हो गया है कि कंपनी इसे और भी बेहतर बनाने के लिए चैट बबल के कलर को कस्टमाइज करने की सुविधा देगी। लेटेस्ट रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी दिया गया है।
स्क्रीनशॉट को देखकर पता चल रहा है कि कंपनी यूजर्स को चैट बबल का कलर कस्टमाइज करने का ऑप्शन देगी। हालांकि, स्क्रीनशॉट में दिखाया गया नीला कलर ऑफिशियल नहीं है, क्योंकि यह Wabetainfo की टेस्टिंग का हिस्सा है। इससे पता चल रहा है कि WhatsApp एक्टिव रूप से ग्रीन कलर से अलग कलर सिलेक्ट करने का ऑप्शन देने पर काम रहा है। हालांकि, इसके अभी यूजर्स को थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।