WhatsApp Web की चैट विंडो का जल्द बदलेगा लुक, इमोजी पैनल भी होगा रिडिजाइन

WhatsApp वेब यूजर्स के लिए जल्द चैट शेयर शीट का लुक बदलने वाला है। इसके अलावा, इमोजी सेक्शन को भी नया रूप दिया जाएगा। इसका अपडेट बीटा यूजर के लिए रिलीज कर दिया गया है।

Published By: Ajay Verma | Published: May 19, 2023, 07:27 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • WhatsApp वेब यूजर्स के लिए जल्द चैट विंडो का डिजाइन।
  • यूजर्स को देखने को मिलेगा नया इमोजी सेक्शन।
  • व्हाट्सऐप के प्लेटफॉर्म पर जल्द ऐड होंगी नई छह इमोजी।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp यूजर्स की सुविधा के लिए अपने प्लेटफॉर्म में कुछ-न-कुछ बदलाव करता रहता है। हाल ही में मैसेजिंग ऐप ने मोबाइल यूजर के लिए चैट लॉक फीचर को रोलआउट किया है। अब व्हाट्सऐप ने वेब यूजर्स के लिए चैट शेयर शीट और इमोजी सेक्शन को दोबारा डिजाइन किया है। इसका अपडेट टेस्टिंग के लिए बीटा यूजर्स के लिए जारी कर दिया गया है। news और पढें: नेट ON रहने पर भी मम्मी-पापा के सामने नहीं आएगा क्रश का WhatsApp मैसेज, जानें कैसे

WABBETAINFO ने अपनी रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसको देखने से पता चलता है कि चैट शेयर शीट को पूरी तरह से बदला गया है। चैट विंडो काफी कॉम्पैक्ट है और इसमें हर एक आइकन को लेबल किया गया है। इसके अलावा इमोजी पैनल को भी नया लुक दिया गया है। news और पढें: क्यों है SAMBHAV मोबाइल सिस्टम? ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने WhatsApp छोड़कर यूज की ये ‘Made in India’ टेक्नोलॉजी

इमोजी पैनल का साइज हुआ छोटा

इस अपडेशन के बाद इमोजी पैनल का साइज छोटा हो गया है और यह विंडो के राइट साइड में आ गया है। यहां से यूजर किसी को भी इमोजी भेज सकते हैं। वर्तमान में इमोजी सेक्शन विंडो के पूरे निचले हिस्से को कवर करता है। इस तरह के बदलावों से यह प्रतित होता है कि कंपनी अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के साथ अपने प्लेटफॉर्म को यूजर-फ्रेंडली बनाना चाहती है।

जल्द रिलीज होगा अपडेट

रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि कंपनी रिडिजाइन्ड चैट शेयर शीट और इमोजी पैनल को आने वाले दिनों में सभी स्टेबल वेब यूजर्स के लिए जारी करेगी।

जुड़ेंगी छह नई इमोजी

व्हाट्सऐप अपने प्लेटफॉर्म पर छह नई एनिमिटेड इमोजी भी जोड़ने की तैयारी कर रहा है। रिपोर्ट की मानें, तो फेस विद टियर्स ऑफ जॉय, लाउडली क्राइंग फेस, क्राइंग फेस, फेस विद ओपन माउथ, रेड हार्ट और फायर इमोजी को इमोजी सेक्शन में जोड़ा जाएगा।

कंपनी का कहना है कि ये इमोजी तेजी से लोकप्रिय होंगी और इनसे चैटिंग एक्सपीरियंस बेहतर होगा। इन एनिमेटेड इमोजी को भी जल्द रिलीज किया जा सकता है।

Truecaller से मिलाया हाथ

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप ने इस महीने की शुरुआत में फर्जी कॉल पर रोक लगाने के लिए Truecaller से हाथ मिलाया था। इससे इंटरनेट के माध्यम से की जाने वाली कॉल व मैसेज का पता आसानी लगाया जा सकेगा। फिलहाल, इस सेवा की टेस्टिंग चल रही है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि अगले महीने तक इस सर्विस को सभी व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए पेश किया जाएगा।