Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: May 19, 2023, 07:27 PM (IST)
WhatsApp यूजर्स की सुविधा के लिए अपने प्लेटफॉर्म में कुछ-न-कुछ बदलाव करता रहता है। हाल ही में मैसेजिंग ऐप ने मोबाइल यूजर के लिए चैट लॉक फीचर को रोलआउट किया है। अब व्हाट्सऐप ने वेब यूजर्स के लिए चैट शेयर शीट और इमोजी सेक्शन को दोबारा डिजाइन किया है। इसका अपडेट टेस्टिंग के लिए बीटा यूजर्स के लिए जारी कर दिया गया है। और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर
WABBETAINFO ने अपनी रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसको देखने से पता चलता है कि चैट शेयर शीट को पूरी तरह से बदला गया है। चैट विंडो काफी कॉम्पैक्ट है और इसमें हर एक आइकन को लेबल किया गया है। इसके अलावा इमोजी पैनल को भी नया लुक दिया गया है। और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट
WhatsApp Web beta gets new chat share sheet and redesigned emoji panel!
और पढें: WhatsApp के Meta AI को टक्कर देने जल्द आ रहा है Arattai में Zia AI, Zoho CEO मणि वेंबु ने दी बड़ी जानकारी
WhatsApp is releasing other new features to users that joined the beta program of the web client: redesigned chat share sheet and emoji panel!https://t.co/IIBpg84u8i pic.twitter.com/avK7slOGpW
— WABetaInfo (@WABetaInfo) May 19, 2023
इस अपडेशन के बाद इमोजी पैनल का साइज छोटा हो गया है और यह विंडो के राइट साइड में आ गया है। यहां से यूजर किसी को भी इमोजी भेज सकते हैं। वर्तमान में इमोजी सेक्शन विंडो के पूरे निचले हिस्से को कवर करता है। इस तरह के बदलावों से यह प्रतित होता है कि कंपनी अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के साथ अपने प्लेटफॉर्म को यूजर-फ्रेंडली बनाना चाहती है।
रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि कंपनी रिडिजाइन्ड चैट शेयर शीट और इमोजी पैनल को आने वाले दिनों में सभी स्टेबल वेब यूजर्स के लिए जारी करेगी।
व्हाट्सऐप अपने प्लेटफॉर्म पर छह नई एनिमिटेड इमोजी भी जोड़ने की तैयारी कर रहा है। रिपोर्ट की मानें, तो फेस विद टियर्स ऑफ जॉय, लाउडली क्राइंग फेस, क्राइंग फेस, फेस विद ओपन माउथ, रेड हार्ट और फायर इमोजी को इमोजी सेक्शन में जोड़ा जाएगा।
कंपनी का कहना है कि ये इमोजी तेजी से लोकप्रिय होंगी और इनसे चैटिंग एक्सपीरियंस बेहतर होगा। इन एनिमेटेड इमोजी को भी जल्द रिलीज किया जा सकता है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप ने इस महीने की शुरुआत में फर्जी कॉल पर रोक लगाने के लिए Truecaller से हाथ मिलाया था। इससे इंटरनेट के माध्यम से की जाने वाली कॉल व मैसेज का पता आसानी लगाया जा सकेगा। फिलहाल, इस सेवा की टेस्टिंग चल रही है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि अगले महीने तक इस सर्विस को सभी व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए पेश किया जाएगा।