comscore

WhatsApp में बना पाएंगे खुद के लिए यूनीक यूजरनेम, आ रहा नया फीचर

WhatsApp में Username नाम के फीचर को जोड़ने की तैयारी चल रही है। इसके आने से यूजर अपने लिए यूनीक यूजरनेम सेट कर पाएंगे, जिससे उन्हें अपना नंबर शेयर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Published By: Ajay Verma | Published: Jul 22, 2024, 09:29 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • WhatsApp में नया फीचर आने वाला है
  • इसका नाम Username है
  • इससे यूजर अपने लिए यूनीक नाम सेट कर पाएंगे
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp बहुत पॉपुलर चैटिंग ऐप है। इससे इस समय करोड़ों यूजर्स जुड़े हैं, जो मैसेज भेजने से लेकर ऑडियो व वीडियो कॉल इस ही प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं। अपने कस्टमर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए व्हाट्सएप पिछले साल से लगातार नए-नए फीचर्स पर काम कर रहा है। इनमें से एक ‘यूजरनेम’ है। इसकी मदद से यूजर्स ऐप में खुद का यूनीक नाम क्रिएट कर सकते हैं। इस अपडेशन से यूजर को बिना नंबर के सर्च किया जा सकेगा और इससे प्राइवेसी भी बरकरार रहेगी। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर

Wabetainfo की रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म में नया फीचर Username जोड़ने की योजना बना रहा है। इस अपकमिंग फीचर की मदद से यूजर्स अपने लिए अनोखा नाम बना पाएंगे, जिससे उन्हें हर जगह नंबर शेयर करने की जरूर नहीं पड़ेगी। उन्हें उनके यूजरनेम से खोजा जा सकेगा। इससे अतिरिक्त सुरक्षा लेयर मिलेगी। इसका सपोर्ट यूजर्स को भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ दिया जाएगा। news और पढें: WhatsApp ला रहा Instagram वाला फीचर, स्टेटस पर पूछ सकेंगे सवाल

स्क्रीनशॉट आया सामने

इस स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि पिक योर यूजरनेम का सेक्शन मौजूद है, जिसमें यूजर खुद के लिए ऐसा नाम क्रिएट कर सकते हैं, जिसका इस्तेमाल अभी तक किसी ने भी नहीं किया है। इससे हर यूजर को अलग नाम मिलेगा। इस टूल के माध्यम से प्लेटफॉर्म पर भ्रम और दोहराव को रोका जा सकेगा।

रिपोर्ट में आगे बताया गया कि यूजर्स को सेटअप प्रक्रिया के दौरान अपने इच्छित यूजरनेम की उपलब्धता की जांच करनी होगी। यह प्राइवेसी को बढ़ाता है। सबसे अच्छी बात यह है कि यूजरनेम रखने वाले यूजर्स को अपना फोन नंबर भी रिवील करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

यूजरनेम एक्टिव होने के बाद उन यूजर्स को केवल वे लोग ही व्हाट्सएप पर संपर्क कर पाएंगे, जिन्हें यूजर का यूजरनेम या फिर फोन नंबर पता है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस फीचर से यूजर्स का निजी डेटा सुरक्षित रहेगा और प्राइवेसी बनी रहेगी।

जल्द शुरू होगी टेस्टिंग

व्हाट्सएप का यूजरनेम फीचर अभी डेवलपमेंट जोन में है। इसे जल्द बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। टेस्टिंग पूरी होने के बाद इस टूल का सपोर्ट सबसे पहले वेब यूजर्स को दिया जाएगा।