Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Dec 06, 2024, 02:11 PM (IST)
WhatsApp में पर्सनल और ग्रुप चैट को खास बनाने के लिए नया फीचर जोड़ा गया है। यह टाइपिंग बबल इंडिकेटर है। इसके आने से अब यूजर्स को ऐप में यह दिखाई देगा कि कौन चैट में टाइप कर रहा है। इससे ऐप्लिकेशन एडवांस हो जाएगा और चैटिंग करने में भी बहुत मजा आएगा। और पढें: WhatsApp पर बिना नंबर सेव करें मैसेज, जानें कैसे
टेक जाइंट मेटा (Meta) के मुताबिक, WhatsApp का नया टाइपिंग इंडिकेटर फीचर चैट विंडो के नीचे ‘…’ विजुअल क्यूज शो करेगा। इसके साथ प्रोफाइल फोटो दिखाई देगा, जो टाइप कर रहा है। इससे फायदा यह होगा कि ग्रुप में देख सकेंगे कि कौन-कौन टाइप कर रहा है। इससे यूजर्स को टाइपिंग स्थिति जांचने का नया तरीका मिल गया है। और पढें: Makar Sankranti 2026: AI से बने WhatsApp Stickers भेजकर दें मकर संक्रांति की शुभकामनाएं, जानें कैसे
मैसेंजिंग ऐप व्हाट्सएप के नए फीचर का सपोर्ट iOS और Android वर्जन पर काम करने वाले डिवाइस में मिलेगा। बता दें कि इस फीचर की टेस्टिंग इस साल अक्टूबर में शुरू की गई थी। यदि आपको अभी तक टाइपिंग इंडिकेटर फीचर नहीं मिला है, तो व्हाट्सएप को अपडेट करें। इसके बाद फीचर दिखने लगेगा।
आखिर में आपको बताते चलें कि चैटिंग ऐप WhatsApp ने कुछ दिन पहले अपने यूजर्स के लिए Voice Message Transcripts फीचर को रिलीज किया था। यह सुविधा वॉयस को टेक्स्ट में बदल देती है। इससे यूजर्स को अब वॉइस मैसेज सुनने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब वे किसी भी वॉइस मैसेज को आसानी से पढ़ सकेंगे।
कंपनी का मानना है कि यह सुविधा यूजर्स के बहुत काम आएगी और यह फीचर उस समय सबसे ज्यादा काम आएगा, जब यूजर कहीं बाहर होंगे, जहां वे वॉइस मैसेज नहीं सुन पाएंगे।
व्हाट्सएप का यह फीचर अंग्रेजी, पुर्तगाली, स्पेनिश और रूसी भाषा को सपोर्ट करता है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में यह सुविधा और भी भाषाओं को सपोर्ट करेगी।