comscore

WhatsApp का नया फीचर, चैट में नए अंदाज में दिखेगा कौन कर रहा टाइप

WhatsApp में चैटिंग बबल इंडिकेटर फीचर आ गया है। अब यूजर्स को ग्रुप चैट्स में नीचे की ओर तीन डॉट के साथ प्रोफाइल आइकन दिखाई देंगे, जिससे यह पता चल जाएगा कि कौन टाइप कर रहा है।

Published By: Ajay Verma | Published: Dec 06, 2024, 02:11 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp में पर्सनल और ग्रुप चैट को खास बनाने के लिए नया फीचर जोड़ा गया है। यह टाइपिंग बबल इंडिकेटर है। इसके आने से अब यूजर्स को ऐप में यह दिखाई देगा कि कौन चैट में टाइप कर रहा है। इससे ऐप्लिकेशन एडवांस हो जाएगा और चैटिंग करने में भी बहुत मजा आएगा। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर

टेक जाइंट मेटा (Meta) के मुताबिक, WhatsApp का नया टाइपिंग इंडिकेटर फीचर चैट विंडो के नीचे ‘…’ विजुअल क्यूज शो करेगा। इसके साथ प्रोफाइल फोटो दिखाई देगा, जो टाइप कर रहा है। इससे फायदा यह होगा कि ग्रुप में देख सकेंगे कि कौन-कौन टाइप कर रहा है। इससे यूजर्स को टाइपिंग स्थिति जांचने का नया तरीका मिल गया है। news और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट

कौन कर पाएगा नए फीचर यूज

मैसेंजिंग ऐप व्हाट्सएप के नए फीचर का सपोर्ट iOS और Android वर्जन पर काम करने वाले डिवाइस में मिलेगा। बता दें कि इस फीचर की टेस्टिंग इस साल अक्टूबर में शुरू की गई थी। यदि आपको अभी तक टाइपिंग इंडिकेटर फीचर नहीं मिला है, तो व्हाट्सएप को अपडेट करें। इसके बाद फीचर दिखने लगेगा। news और पढें: WhatsApp के Meta AI को टक्कर देने जल्द आ रहा है Arattai में Zia AI, Zoho CEO मणि वेंबु ने दी बड़ी जानकारी

हाल ही में रोलआउट हुआ यह फीचर

आखिर में आपको बताते चलें कि चैटिंग ऐप WhatsApp ने कुछ दिन पहले अपने यूजर्स के लिए Voice Message Transcripts फीचर को रिलीज किया था। यह सुविधा वॉयस को टेक्स्ट में बदल देती है। इससे यूजर्स को अब वॉइस मैसेज सुनने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब वे किसी भी वॉइस मैसेज को आसानी से पढ़ सकेंगे।

कंपनी का मानना है कि यह सुविधा यूजर्स के बहुत काम आएगी और यह फीचर उस समय सबसे ज्यादा काम आएगा, जब यूजर कहीं बाहर होंगे, जहां वे वॉइस मैसेज नहीं सुन पाएंगे।

इन भाषाओं को करता है सपोर्ट

व्हाट्सएप का यह फीचर अंग्रेजी, पुर्तगाली, स्पेनिश और रूसी भाषा को सपोर्ट करता है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में यह सुविधा और भी भाषाओं को सपोर्ट करेगी।