comscore

WhatsApp Status हुआ अपडेट, टैग करने के साथ दोबारा शेयर कर पाएंगे स्टेटस

WhatsApp Status के लिए दो नए फीचर लॉन्च हो गए हैं। इन फीचर के जरिए यूजर्स स्टेटस में किसी को भी मेंशन कर पाएंगे और स्टेटस को दोबारा शेयर करने की सुविधा मिलेगी।

Published By: Ajay Verma | Published: Oct 04, 2024, 07:24 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp Status बहुत पॉपुलर फीचर है। सभी यूजर्स अपनी फीलिंग को फोटो, वीडियो और टेक्स्ट के रूप में साझा करने के लिए इसका सहारा लेते हैं। अब इस सुविधा को बेहतर बनाने के लिए दो नए फीचर लॉन्च किए गए हैं। इनके जरिए यूजर्स किसी को भी स्टेटस में मेंशन करने के साथ दोबारा शेयर कर पाएंगे। इनसे यूजर्स का एक्सपीरियंस बेहतर होगा। आइये, इस खबर में जानते हैं नए फीचर्स की डिटेल… news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर

WhatsApp Features

आधिकारिक ब्लॉग के अनुसार, व्हाट्सएप में जुड़ने वाले पहला प्राइवेट मेंशन और दूसरा री-शेयर फीचर है। सबसे पहले प्राइवेट मेंशन की बात करें, तो यूजर्स इस टूल के जरिए किसी को भी अपने स्टेटस में टैग कर पाएंगे। इसके बाद टैग किए गए यूजर को ही केवल स्टेटस दिखाई देगा। news और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट

अब री-शेयर पर आएं, तो इसके नाम से पता चलता है कि इस सुविधा के जरिए स्टेटस को दोबारा शेयर किया जा सकेगा। यानी कि आप उस स्टेटस को भी दोबारा साझा कर पाएंगे, जिसे किसी और ने शेयर किया है। यह फीचर ठीक Facebook और Instagram में मिलने वाले टूल की तरह काम करता है। news और पढें: WhatsApp के Meta AI को टक्कर देने जल्द आ रहा है Arattai में Zia AI, Zoho CEO मणि वेंबु ने दी बड़ी जानकारी

कब तक मिलेंगे नए फीचर्स

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप स्टेटस में आने वाले दोनों फीचर की घोषणा कर दी गई है। ये टूल फिलहाल चुनिंदा यूजर्स के लिए अवेलेबल हैं। आने वाले दिनों में इन फीचर को सभी Android और iPhone यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा।

फिल्टर और बैकग्राउंड

आखिर में आपको बताते चलें कि मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप ने हाल ही में वीडियो कॉल के लिए फिल्टर और बैकग्राउंड को ऐड किया था। इन दोनों फीचर का इस्तेमाल करके आप खुद को सुंदर बनाने के साथ वीडियो कॉल को इंटरेस्टिंग बना सकते हैं। इन फीचर का भी ऐलान किया गया है।

दोनों टूल को चुनिंदा यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि आने वाले दिनों में इन फीचर को स्टेबल यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा।