
WhatsApp Status बहुत पॉपुलर फीचर है। सभी यूजर्स अपनी फीलिंग को फोटो, वीडियो और टेक्स्ट के रूप में साझा करने के लिए इसका सहारा लेते हैं। अब इस सुविधा को बेहतर बनाने के लिए दो नए फीचर लॉन्च किए गए हैं। इनके जरिए यूजर्स किसी को भी स्टेटस में मेंशन करने के साथ दोबारा शेयर कर पाएंगे। इनसे यूजर्स का एक्सपीरियंस बेहतर होगा। आइये, इस खबर में जानते हैं नए फीचर्स की डिटेल…
आधिकारिक ब्लॉग के अनुसार, व्हाट्सएप में जुड़ने वाले पहला प्राइवेट मेंशन और दूसरा री-शेयर फीचर है। सबसे पहले प्राइवेट मेंशन की बात करें, तो यूजर्स इस टूल के जरिए किसी को भी अपने स्टेटस में टैग कर पाएंगे। इसके बाद टैग किए गए यूजर को ही केवल स्टेटस दिखाई देगा।
अब री-शेयर पर आएं, तो इसके नाम से पता चलता है कि इस सुविधा के जरिए स्टेटस को दोबारा शेयर किया जा सकेगा। यानी कि आप उस स्टेटस को भी दोबारा साझा कर पाएंगे, जिसे किसी और ने शेयर किया है। यह फीचर ठीक Facebook और Instagram में मिलने वाले टूल की तरह काम करता है।
इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप स्टेटस में आने वाले दोनों फीचर की घोषणा कर दी गई है। ये टूल फिलहाल चुनिंदा यूजर्स के लिए अवेलेबल हैं। आने वाले दिनों में इन फीचर को सभी Android और iPhone यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा।
आखिर में आपको बताते चलें कि मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप ने हाल ही में वीडियो कॉल के लिए फिल्टर और बैकग्राउंड को ऐड किया था। इन दोनों फीचर का इस्तेमाल करके आप खुद को सुंदर बनाने के साथ वीडियो कॉल को इंटरेस्टिंग बना सकते हैं। इन फीचर का भी ऐलान किया गया है।
दोनों टूल को चुनिंदा यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि आने वाले दिनों में इन फीचर को स्टेबल यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language