Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Nov 04, 2025, 09:24 AM (IST)
WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म को सुविधाजनक बनाने के लिए जल्द नया कॉलिंग फंक्शन लेकर आने वाला है। इस सुविधा के माध्यम से यूजर्स बिना नंबर डाले ऑडियो और वीडियो कॉल कर सकेंगे। इसकी टेस्टिंग जल्द शुरू होगी। बता दें कि इस अपकमिंग फीचर को व्हाट्सएप फीचर्स (WhatsApp Features) पर नजर रखने वाली वेबसाइट wabetainfo ने स्पॉट किया है। और पढें: WhatsApp में एक साथ आए तीन शानदार फीचर, ग्रुप चैट करने में आएगा बहुत मजा
wabetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि WhatsApp में आने वाला ‘Search and call using username’ अभी डेवलपमेंट में है। इस फीचर को Android 2.25.33.2 बीटा अपडेट में स्पॉट किया गया है। यह इस समय गूगल प्ले-स्टोर में अवेलेबल है। इसे जल्द बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। और पढें: WhatsApp Group में नए मेंबर भी पढ़ पाएंगे पुरानी चैट! आ रहा काम का फीचर
📝 WhatsApp beta for Android 2.25.33.2: what’s new?
और पढें: WhatsApp का ये AI फीचर हुआ वायरल, अब AI से बनाएं कुछ भी स्टिकर, जानें कैसे भेजें
WhatsApp is working on a feature that allows users to search and call others using usernames, and it will be available in a future update!https://t.co/i9vmh30Kpr pic.twitter.com/EWOTgaiJz1
— WABetaInfo (@WABetaInfo) November 4, 2025
रिपोर्ट में आगे बताया गया कि व्हाट्सएप में सर्च एंड यूसिंग यूजरनेम फीचर के आने से यूजर्स केवल यूजरनेम डालकर ऑडियो और वीडियो कॉल कर सकेंगे। इससे उन्हें नंबर इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। माना जा रहा है कि इसके आने से ऐप पर कम्युनिकेट करना आसान हो जाएगा और फोन नंबर सेव करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को कॉल टैब में जाना होगा, यहां उन्हें सर्च दिखाई देगा, जहां वे नाम सर्च करके यूजर को कॉल कर पाएंगे। इस सर्च लिस्ट में केवल उन ही यूजर के कॉन्टैक्ट दिखाई देंगे, जिन्होंने अपनी डिटेल शेयर की है। इससे प्राइवेसी और ट्रांसपेरेंसी बनी रहगी। इस फंक्शन के आने से व्हाट्सएप पर कॉलिंग करने का तरीका पूरी तरह से बदल जाएगा।
व्हाट्सएप के कॉलिंग फंक्शन को इस साल के अंत में सभी स्टेबल यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है। फिलहाल, मैसेजिंग ऐप की ओर से अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है।