Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Dec 21, 2025, 01:43 PM (IST)
WhatsApp भारत का सबसे पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है। इसी वजह से ठगी को तैयार बैठे साइबर क्रिमिनल की नजर इस प्लेटफॉर्म पर टिकी रहती है। कुछ समय तक फेक कॉल करके OTP मांगने वाले साइबर ठग अब बिना ओटीपी मांगे ही आपके अकाउंट को हैक करने में कामयाब हो रहे हैं। जी हां, साइबर सिक्योरिटी एजेंसी CERT-In (Indian Computer Emergency Response Team) ने लेटेस्ट ए़वाइजरी जारी करके व्हाट्सऐप यूजर्स को सावधान होने की सलाह दी है। एजेंसी के मुताबिक, स्कैमर्स इन दिनों GhostPairing का सहारा लेकर यूजर्स को व्हाट्सऐप अकाउंट को हैक कर रहे हैं और उनका निजी डेटा एक्सेस कर रहे हैं। आइए जानते हैं इससे जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: Android से iPhone में WhatsApp Chats कैसे करें ट्रांसफर? जानें सबसे आसान तरीका
CERT-In (Indian Computer Emergency Response Team) ने हाल ही में एडवाइजरी जारी करते हुए WhatsApp यूजर्स को नए स्कैम की जानकारी दी है। स्कैमर्स GhostPairing की मदद से आपके अकाउंट को न केवल हैक करके हैं बल्कि आपके अकाउंट से जुड़ी सभी डिटेल्स को चोरी-छिपे एक्सेस करते हैं। इस तरह से आपके अकाउंट का एक्सेस पाने के लिए न तो उन्हें किसी OTP की जरूरत पड़ती है और न ही सिम स्वैप की। जैसे ही स्कैमर आपके अकाउंट को हैक करता है, वैसे ही उसे आपके अकाउंट का रियल टाइम एक्सेस मिल जाता है। इसमें आपकी चैट हिस्ट्री, फोटो, वीडियो, वॉइस नोट आदि शामिल है। और पढें: WhatsApp में आ गया नया Happy New Year 2026 स्टिकर पैक, ऐसे बनाएं Layout डिजाइन
और पढें: WhatsApp अब आपके डेटा को बिना अनुमति के नहीं कर पाएगा शेयर, NCLAT का बड़ा फैसला
Gen Digital की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, GhostPairing अटैक की शुरूआत एक बहुत ही साधारण से दिखने वाले मैसेज के साथ होती है, जो कि आपके किसी ज्ञात कॉन्टेक्ट द्वारा आपको रिसीव होगा। उदाहरण के तौर पर, “Hey, I just found your photo!” इस तरह के मैसेज में या तो कोई फोटो या फिर लिंक होगा। फोटो को देखने के लिए जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करेंगे या फिर फोटो डाउनलोड पर क्लिक करेंगे, वैसे ही आपका अकाउंट हैकर के साथ पेयर हो जाता है। यह पेयरिंग इस तरह होती है कि आपको कानों-कान कोई खबर नहीं लगेगी। इसी वजह से इसे GhostPairing नाम दिया गया है।
इस तरह की हैकिंग से बचने के लिए आपको एजवाइजरी में कुछ सुझाव दिए गए हैं।
1. किसी भी तरह के संदिग्ध लिंक पर भूलकर भी क्लिक न करें। चाहे वो मैसेज आपके किसी जान-पहचान के व्यक्ति द्वारा रिसीव किया गया हो।
2. किसी अनजान वेबसाइट या थर्ड पार्टी ऐप पर अपना नंबर दर्ज न करें।
कहीं आपका डिवाइस भी इस तरह के किसी दूसरे इंसान के फोन में पेयर तो नहीं है, यह जानने के लिए आ व्हाट्सऐप सेटिंग्स में जा सकते हैं। यहां आप लिंक डिवाइस का ऑप्शन दिखेगा। जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपको दिख जाएगा कि आप व्हाट्सऐप कहां-कहां लॉन-इन है। अगर आपको लगता है कि किसी अनजान जगह आपका व्हाट्सऐप लॉग-इन है, तो उसे तुरंत लॉग-आउट कर दें।