17 Aug, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

WhatsApp में जल्द बदलेगा कीबोर्ड, चैटिंग करने में आएगा बहुत मजा

WhatsApp अपने कीबोर्ड को दोबारा डिजाइन करने वाला है। रिपोर्ट की मानें, तो कंपनी कीबोर्ड के ऊपर जीआईएफ, इमोजी और स्टिकर सेक्शन को जोड़ने वाली है, जिससे यूजर इनका चैटिंग के दौरान आसानी से इस्तेमाल कर सकेंगे।

Published By: Ajay Verma

Published: Jun 02, 2023, 07:24 PM IST

whatsapp (8)

Story Highlights

  • WhatsApp का कीबोर्ड जल्द बदलने वाला है।
  • यूजर्स को कीबोर्ड के ऊपर इमोजी बार मिलेगा।
  • मैसेजिंग ऐप ने हाल ही में अपडेट्स टैब के पहले वर्जन को रिलीज किया था।

व्हाट्सऐप (WhatsApp) पिछले कई महीनों से अपने प्लेटफॉर्म को बेहतर बनाने के लिए नए फीचर पर काम कर रहा है। इनमें स्टेटस आर्काइव, स्क्रीन शेयरिंग और पासवर्ड रिमाइंडर जैसे फीचर शामिल हैं। अब मैसेजिंग ऐप चैटिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए कीबोर्ड को दोबारा डिजाइन करने की योजना बना रहा है। यह जानकारी अपकमिंग व्हाट्सऐप फीचर्स पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetainfo की एक रिपोर्ट से मिली है।

जल्द बदलेगा कीबोर्ड

वेबबीटाइंफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सऐप कीबोर्ड के इंटरफेस को सरल बनाना चाहता है, इसलिए ऐप ने जीआईएफ, इमोजी और स्टिकर सेक्शन को कीबोर्ड के ऊपर जोड़ा है।

रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि कंपनी का मानना है कि इससे यूजर चैटिंग के दौरान जीआईएफ से लेकर इमोजी तक का आसानी से उपयोग कर सकेंगे। इसके अलावा, कंपनी चैट बार में लगे अटैचमेंट शेयरिंग और इमोजी कीबोर्ड बटन को रिलोकेट करने की तैयारी कर रही है।

फिलहाल, इस डेवलपमेंट पर काम चल रहा है। उम्मीद है अपडेटेड कीबोर्ड जल्द ही टेस्टिंग के लिए एंड्रॉइड बीटा यूजर्स के लिए रिलीज होगा और टेस्टिंग पूरी होने के बाद इसे सभी स्टेबल यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा।

हाल ही में रिलीज किया अपडेटेड टैब

व्हाट्सऐप ने हाल ही में अपडेट्स टैब के पहले वर्जन को बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किया है, जिसमें सेटिंग पेज से लेकर स्टेटस अपडेट टैब तक काफी बदला हुआ नजर आ रहा है। साथ ही, यूजर्स को इस अपडेट टैब में Status Privacy और Mutes Status विकल्प मिलेंगे।

इन सुविधाओं के जरिए यूजर प्राइवेसी की सेटिंग में बदलाव करने से लेकर स्टेटस तक को म्यूट कर पाएंगे। इससे फायदा यह होगा कि यूजर को बार-बार स्टेटस की सेटिंग बदलने के लिए सेटिंग सेक्शन में नहीं जाना पड़ेगा।

पिछले महीने लॉन्च हुआ यह व्हाट्सऐप फीचर

मई में लॉन्च हुए लेटेस्ट एडिट मैसेज फीचर की बात करें, तो यूजर इस सुविधा के जरिए भेजे गए मैसेज को 15 मिनट के अंदर एडिट कर सकते हैं। इससे पहले भेजे गए मैसेज को एडिट करना मुमकिन नहीं था।

TRENDING NOW

आपको बता दें कि इससे पहले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप ने इस ही महीने चैट लॉक फीचर को रोलआउट किया था। इस सुविधा के माध्यम से यूजर अपनी चैट को लॉक कर सकते हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language