comscore

WhatsApp में जल्द बदलेगा कीबोर्ड, चैटिंग करने में आएगा बहुत मजा

WhatsApp अपने कीबोर्ड को दोबारा डिजाइन करने वाला है। रिपोर्ट की मानें, तो कंपनी कीबोर्ड के ऊपर जीआईएफ, इमोजी और स्टिकर सेक्शन को जोड़ने वाली है, जिससे यूजर इनका चैटिंग के दौरान आसानी से इस्तेमाल कर सकेंगे।

Published By: Ajay Verma | Published: Jun 02, 2023, 07:24 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • WhatsApp का कीबोर्ड जल्द बदलने वाला है।
  • यूजर्स को कीबोर्ड के ऊपर इमोजी बार मिलेगा।
  • मैसेजिंग ऐप ने हाल ही में अपडेट्स टैब के पहले वर्जन को रिलीज किया था।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

व्हाट्सऐप (WhatsApp) पिछले कई महीनों से अपने प्लेटफॉर्म को बेहतर बनाने के लिए नए फीचर पर काम कर रहा है। इनमें स्टेटस आर्काइव, स्क्रीन शेयरिंग और पासवर्ड रिमाइंडर जैसे फीचर शामिल हैं। अब मैसेजिंग ऐप चैटिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए कीबोर्ड को दोबारा डिजाइन करने की योजना बना रहा है। यह जानकारी अपकमिंग व्हाट्सऐप फीचर्स पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetainfo की एक रिपोर्ट से मिली है। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर

जल्द बदलेगा कीबोर्ड

वेबबीटाइंफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सऐप कीबोर्ड के इंटरफेस को सरल बनाना चाहता है, इसलिए ऐप ने जीआईएफ, इमोजी और स्टिकर सेक्शन को कीबोर्ड के ऊपर जोड़ा है। news और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट

रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि कंपनी का मानना है कि इससे यूजर चैटिंग के दौरान जीआईएफ से लेकर इमोजी तक का आसानी से उपयोग कर सकेंगे। इसके अलावा, कंपनी चैट बार में लगे अटैचमेंट शेयरिंग और इमोजी कीबोर्ड बटन को रिलोकेट करने की तैयारी कर रही है। news और पढें: WhatsApp के Meta AI को टक्कर देने जल्द आ रहा है Arattai में Zia AI, Zoho CEO मणि वेंबु ने दी बड़ी जानकारी

फिलहाल, इस डेवलपमेंट पर काम चल रहा है। उम्मीद है अपडेटेड कीबोर्ड जल्द ही टेस्टिंग के लिए एंड्रॉइड बीटा यूजर्स के लिए रिलीज होगा और टेस्टिंग पूरी होने के बाद इसे सभी स्टेबल यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा।

हाल ही में रिलीज किया अपडेटेड टैब

व्हाट्सऐप ने हाल ही में अपडेट्स टैब के पहले वर्जन को बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किया है, जिसमें सेटिंग पेज से लेकर स्टेटस अपडेट टैब तक काफी बदला हुआ नजर आ रहा है। साथ ही, यूजर्स को इस अपडेट टैब में Status Privacy और Mutes Status विकल्प मिलेंगे।

इन सुविधाओं के जरिए यूजर प्राइवेसी की सेटिंग में बदलाव करने से लेकर स्टेटस तक को म्यूट कर पाएंगे। इससे फायदा यह होगा कि यूजर को बार-बार स्टेटस की सेटिंग बदलने के लिए सेटिंग सेक्शन में नहीं जाना पड़ेगा।

पिछले महीने लॉन्च हुआ यह व्हाट्सऐप फीचर

मई में लॉन्च हुए लेटेस्ट एडिट मैसेज फीचर की बात करें, तो यूजर इस सुविधा के जरिए भेजे गए मैसेज को 15 मिनट के अंदर एडिट कर सकते हैं। इससे पहले भेजे गए मैसेज को एडिट करना मुमकिन नहीं था।

आपको बता दें कि इससे पहले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप ने इस ही महीने चैट लॉक फीचर को रोलआउट किया था। इस सुविधा के माध्यम से यूजर अपनी चैट को लॉक कर सकते हैं।