Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Aug 22, 2023, 05:19 PM (IST)
WhatsApp ने इस साल कई नए फीचर्स लॉन्च किए हैं। Meta के स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप ने अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को और भी मजेदार बनाने के लिए चैट लॉक फीचर से लेकर वीडियो मैसेज तक, कई ऐसे फीचर्स पेश किए हैं, जिनके बारे में आपको जरूर पता होना चाहिए। आज हम इस आर्टिकल में ऐसे ही कुछ फीचर्स और उन्हें यूज करने का तरीका बताने वाले हैं। डिटेल में जानते हैं। और पढें: WhatsApp पर बिना नंबर सेव किए मैसेज कैसे भेजें? जानिए यहां
व्हाट्सऐप में अब HD क्वालिटी फोटो भेजने के लिए नया फीचर आ गया है। व्हाट्सऐप के जरिये यूजर्स अब HD फोटो फोटो सेंड कर सकते हैं। इस फीचर को एंड्रॉयड और iOS दोनों यूजर्स के लिए लाया गया है। अब कंपनी HD-वीडियो शेयरिंग फीचर पर काम कर रहा है। इसे भी जल्द जारी किया जा सकता है। और पढें: WhatsApp पर बड़ी फाइल्स भेजें बिना क्वालिटी खोए, इन तरीकों का करें इस्तेमाल
इस फीचर का यूज करने के लिए जैसे ही आप फोटो सिलेक्ट करेंगे। वैसे ही ऊपर क्रोप आदि के साथ क्वालिटी सिलेक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा। और पढें: भारत सरकार का बड़ा फैसला, बिना SIM बिल्कुल नहीं चलेगा WhatsApp, जल्द लागू होगा ये सख्त नियम
WhatsApp ने हाल में वीडियो मैसेज फीचर भी पेश किया है। अब यूजर्स वॉयस मैसेज की तरह वीडियो मैसेज भी शेयर कर पाएंगे। उनके पास 60 सेकेंड तक का वीडियो रिकॉर्ड करने का ऑप्शन है।
इसके लिए वॉइस मैसेज आइकन पर क्लिक करें। अब वीडियो का आइकन आ जाएगा। उस पर होल्ड करके वीडियो रिकॉर्ड करें और भेज दें।
अगर आप किसी को गलत मैसेज कर देते हैं तो अब उसे डिलीट करने की जरूरत नहीं है। व्हाट्सऐप अपने यूजर्स को अब मैसेज एडिट करने की सुविधा दे रहा है। एंड्रॉयड और iOS दोनों यूजर्स को यह सुविधा मिलती है। इससे मैसेज भेजने के बाद भी उसे एडिट किया जा सकेगा।
इसके लिए मैसेज पर क्लिक करके होल्ड करें। इसके बाद एडिट के ऑप्शन पर क्लिक कर दें। अब आप मैसेज को एडिट कर सकेंगे।
WhatsApp अब चैट लॉक फीचर को भी सपोर्ट करेगा। इसका मतलब है कि अब आप ऐप पर लॉक लगाए बिना किसी भी चैट को लॉक कर सकते हैं। व्हाट्सऐप स्पेसिफिक चैट को लॉक करने की सुविधा दे रहा है। यह फीचर भी बाकियों की तरह एंड्रॉयड और iOS दोनों के लिए मौजूद है।
इसे इनेबल करने के लिए उस चैट की कॉन्टैक्ट इंफो में जाएं, जिसे लॉक करना चाहते हैं। यह सभी फीचर व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए बहुत उपयोगी हो सकते हैं।