comscore

WhatsApp के लेटेस्ट सीक्रेट फीचर, आपकी कई मुश्किल करेंगे आसान

WhatsApp ने इस साल कई धमाल फीचर्स पेश किए हैं। यूजर्स इन फीचर्स को यूज करके अपने व्हाट्सऐप एक्सपीरियंस को और भी मजेदार बना सकते हैं। यहां ऐसे फीचर्स बताए गए हैं, जिनके बारे में सभी व्हाट्सऐप यूजर्स को पता होना चाहिए।

Published By: Mona Dixit | Published: Aug 22, 2023, 05:19 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • WhatsApp में अब वीडियो मैसेज भेजने की सुविधा मिलती है।
  • व्हाट्सऐप के जरिए अब HD फोटो शेयर कर सकते हैं।
  • व्हाट्सऐप ने एक चैट लॉक फीचर भी लॉन्च किया है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp ने इस साल कई नए फीचर्स लॉन्च किए हैं। Meta के स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप ने अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को और भी मजेदार बनाने के लिए चैट लॉक फीचर से लेकर वीडियो मैसेज तक, कई ऐसे फीचर्स पेश किए हैं, जिनके बारे में आपको जरूर पता होना चाहिए। आज हम इस आर्टिकल में ऐसे ही कुछ फीचर्स और उन्हें यूज करने का तरीका बताने वाले हैं। डिटेल में जानते हैं। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर

WhatsApp latest feature

WhatsApp HD Quality Photo

व्हाट्सऐप में अब HD क्वालिटी फोटो भेजने के लिए नया फीचर आ गया है। व्हाट्सऐप के जरिये यूजर्स अब HD फोटो फोटो सेंड कर सकते हैं। इस फीचर को एंड्रॉयड और iOS दोनों यूजर्स के लिए लाया गया है। अब कंपनी HD-वीडियो शेयरिंग फीचर पर काम कर रहा है। इसे भी जल्द जारी किया जा सकता है। news और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट

इस फीचर का यूज करने के लिए जैसे ही आप फोटो सिलेक्ट करेंगे। वैसे ही ऊपर क्रोप आदि के साथ क्वालिटी सिलेक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा। news और पढें: WhatsApp के Meta AI को टक्कर देने जल्द आ रहा है Arattai में Zia AI, Zoho CEO मणि वेंबु ने दी बड़ी जानकारी

वीडियो मैसेज

WhatsApp ने हाल में वीडियो मैसेज फीचर भी पेश किया है। अब यूजर्स वॉयस मैसेज की तरह वीडियो मैसेज भी शेयर कर पाएंगे। उनके पास 60 सेकेंड तक का वीडियो रिकॉर्ड करने का ऑप्शन है।

इसके लिए वॉइस मैसेज आइकन पर क्लिक करें। अब वीडियो का आइकन आ जाएगा। उस पर होल्ड करके वीडियो रिकॉर्ड करें और भेज दें।

एडिट मैसेज फीचर

अगर आप किसी को गलत मैसेज कर देते हैं तो अब उसे डिलीट करने की जरूरत नहीं है। व्हाट्सऐप अपने यूजर्स को अब मैसेज एडिट करने की सुविधा दे रहा है। एंड्रॉयड और iOS दोनों यूजर्स को यह सुविधा मिलती है। इससे मैसेज भेजने के बाद भी उसे एडिट किया जा सकेगा।

इसके लिए मैसेज पर क्लिक करके होल्ड करें। इसके बाद एडिट के ऑप्शन पर क्लिक कर दें। अब आप मैसेज को एडिट कर सकेंगे।

चैट लॉक फीचर

WhatsApp अब चैट लॉक फीचर को भी सपोर्ट करेगा। इसका मतलब है कि अब आप ऐप पर लॉक लगाए बिना किसी भी चैट को लॉक कर सकते हैं। व्हाट्सऐप स्पेसिफिक चैट को लॉक करने की सुविधा दे रहा है। यह फीचर भी बाकियों की तरह एंड्रॉयड और iOS दोनों के लिए मौजूद है।

इसे इनेबल करने के लिए उस चैट की कॉन्टैक्ट इंफो में जाएं, जिसे लॉक करना चाहते हैं। यह सभी फीचर व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए बहुत उपयोगी हो सकते हैं।