Published By: Mona Dixit | Published: Apr 04, 2023, 09:32 AM (IST)
WhatsApp अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर Keep Message रोल आउट कर रहा है। इसकी मदद से अब गायब होने वाले मैसेज को बचाया या रखा जा सकेगा। फिलहाल, यह फीचर केवल कुछ ही बीटा यूजर्स के लिए रिलीज किया जा रहा है। आगे आने वाले समय में ऐप के अपडेट के साथ इसे सभी यूजर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा। आइये, डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए चेतावनी, पाई गई बड़ी सुरक्षा खामी, अरबों फोन नंबर हुए लीक?
Meta के स्वामित्व वाले इस ऐप के अपकमिंग फीचर्स पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में इस नए फीचर के रोल आउट की जानकारी शेयर की गई है। हालिया रिपोर्ट के अनुसार, Google Play Store पर उपलब्ध Android 2.23.8.3 update के लिए आए लेटेस्ट WhatsApp Beta के साथ कंपनी ने Keep Message फीचर पेश किया है। इस अपडेट में व्हाट्सऐप यूजर्स को चैट हेडर के साथ बुकमार्क का ऑप्शन दिखाई देगा। और पढें: एक ही फोन में अब चलेंगे दो WhatsApp अकाउंट, iPhone यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी
फरवरी में आई रिपोर्ट में बताया गया था कि Android 2.23.4.18 update के लिए WhatsApp beta के साथ कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए एक नया फीचर जारी किया गया है, जो यूजर्स को डिसअपीयरिंग से मैसेज को गायब होने से बचने के लिए है। और पढें: WhatsApp Channels में आ रहा खास टूल, नए फॉलोवर के जुड़ने पर मिलेगा अलर्ट
यह फीचर बीटा टेस्टर्स को स्पेसिफिक मैसेज को गायब होने से बचाने के लिए है और जरूरी मैसेज को बनाए रखने के लिए यूज किया जा सकता है। हालांकि, चैट इंफो में सुविधा उपलब्ध होने के बावजूद भी बहुत से यूजर्स मैसेज गायब होने से रोक नहीं पाते हैं।
हालंकि, अब नए अपडेट के साथ मिलने वाले बुकमार्क ऑप्शन के साथ मैसेज को गायब होने से बचाया जा सकेगा।
रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट दिया गया है। इसमें चैट हेडर में बुकमार्क ऑप्शन साफ-साफ दिखाई दे रहा है। हर कोई अब बुकमार्क आइकन को सिलेक्ट करके डिसअपीयर होने वाले मैसेज को गायब होने से रोक सकता है।
इसी तरह, अगर कोई गायब होने वाले मैसेज को फिर से गायब करना चाहता है, तो वे Unkeep आइकन सिलेक्ट कर सकते हैं और मैसेज स्थायी रूप से गायब हो जाएगा। किसी और के पास इसे फिर से गायब होने से रोकने का कोई ऑप्शन नहीं होगा।
मैसेज को गायब होने से बचाने की सुविधा उन स्थितियों में उपयोगी हो सकती है, जहां चैट में शामिल लोगों को बाद में किसी मैसेज को वापस रिफर करने की जरूरत हो। इसके अलावा, लोग अभी भी अपने गायब होने वाले मैसेज पर कंट्रोल रखते हैं।
बता दें कि मैसेज को गायब होने से बचाने की सुविधा अभी कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है, जिन्होंने Play Store से Android के लिए WhatsApp बीटा का नया वर्जन इंस्टॉल किया है। इसे भविष्य में सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।