Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Nov 30, 2023, 05:08 PM (IST)
WhatsApp पर जल्द ही नया चैट लॉक शॉर्टकट आने वाला है, जिससे यूजर्स आसानी से पर्सनल चैट को लॉक कर सकेंगे। इसके बाद एक अन्य लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में जानकारी मिली है कि जल्द ही इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म स्टेटस फीचर में नया डिसअपीयरिंग ऑप्शन जोड़ा जाने वाला है। इस नए ऑप्शन में यूजर्स द्वारा व्हाट्सऐप पर पोस्ट किया स्टेटस कुछ समय बाद अपने आप डिलीट हो जाएगा। हालांकि, यह फीचर कुछ iOS बीटा टेस्टर्स को ही प्राप्त हुआ है। बीटा टेस्टिंग के बाद इस फीचर को सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है। और पढें: WhatsApp पर बड़ी फाइल्स भेजें बिना क्वालिटी खोए, इन तरीकों का करें इस्तेमाल
Wabetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी गई है WhatsApp beta for iOS 23.24.10.73 वर्जन के जरिए यूजर्स को नया अपडेट प्राप्त हुआ है। इस अपडेट में यूजर्स को स्टेटस फीचर के तहत नया डिसअपीयरिंग ऑप्शन प्राप्त हुआ है। जैसे कि नाम से समझ आता है कि यूजर्स इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने टेक्स्ट व्हाट्सऐप स्टेटस को कुछ समय के लिए पोस्ट कर सकते हैं। कुछ समय बाद यह टेक्स्ट स्टेटस अपने आप उनकी प्रोफाइल से गायब हो जाएगा। यह पूरी तरह से डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर की तरह काम करेगा। और पढें: भारत सरकार का बड़ा फैसला, बिना SIM बिल्कुल नहीं चलेगा WhatsApp, जल्द लागू होगा ये सख्त नियम
रिपोर्ट में इस फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है। स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि यूजर्स को स्टेटस ऑप्शन में एक नया टाइमर सेक्शन मिलने वाला है। इस सेक्शन में यूजर्स को 24 घंटे, 3 दिन, 1 हफ्ता और 2 हफ्ते वाले टाइमर ऑप्शन देखने को मिल रहे हैं। और पढें: WhatsApp Status जल्द होगा अपडेट, Emoji इस्तेमाल कर दे पाएंगे रिएक्शन
इससे साफ होता है कि व्हाट्सऐप यूजर्स अपने टेक्स्ट स्टेटस को 24 घंटे, 3 दिन, 1 हफ्ते और 2 हफ्ते के लिए पोस्ट कर सकेंगे। इन टाइम पीरियड के बाद यूजर्स के स्टेटस अपने आप प्रोफाइल से गायब हो जाएगा।
WhatsApp पर जल्द ही पर्सनल चैट से जुड़े भी कई फीचर आने वाले हैं। पर्सनल चैट लॉक के साथ-साथ चैट को हाइड करने का भी नया तरीका इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर आने वाला है। लीक रिपोर्ट्स की मानें, तो पर्सनल चैट को प्रोफाइल से हाइड किया जा सकेगा। इसके लिए नया सीक्रेट कोड फीचर आने वाला है। इस कोड को डालकर ही आप हाइड चैट को एक्सेस कर सकेंगे।