comscore

WhatsApp में आ रहा नया फीचर, ग्रुप और चैट्स में आई फोटो-वीडियो को हाई क्वालिटी में कर पाएंगे डाउनलोड

WhatsApp में जल्द नया फीचर जुड़ने वाला है। इसकी मदद से यूजर्स ग्रुप या पर्सनल चैट में आई फोटो और वीडियो को एचडी क्वालिटी में डाउनलोड कर पाएंगे। इसके बारे में अधिक जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें।

Published By: Ajay Verma | Published: Apr 18, 2025, 09:16 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp ने अपने प्लेटफॉर्म को एडवांस बनाने के लिए साल 2023 में एचडी ऑप्शन को रिलीज किया था। इस सुविधा के माध्यम से हम आज कोई भी फोटो को एचडी क्वालिटी में भेज सकते हैं। इससे यूजर्स का शेयरिंग एक्सपीरियंस बेहतर हुआ है। अब खबर है कि इस अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए कंपनी ऐसा फीचर लाने की तैयारी में है, जिससे चैट्स और ग्रुप में आई किसी भी फोटो व वीडियो को स्टैंडर्ड-हाई क्वालिटी में डाउनलोड किया जा सकेगा। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर

Wabetainfo इंफो ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि गूगल प्ले-स्टोर पर मौजूद Android 2.25.12.24 बीटा अपडेट से पता चला कि WhatsApp में नई सुविधा आने वाली है। इससे यूजर्स भविष्य में चैट्स व ग्रुप में आई इमेज की क्वालिटी को आसानी से मैनेज कर पाएंगे। news और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट

ट्वीट में लगे स्क्रीनशॉट को देखें, तो मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप में आई फोटो की क्वालिटी मैनेज करने वाला फीचर दिख रहा है। यह ऐप की सेटिंग में Auto-Download Quality नाम से अवेलेबल है। इसमें इमेज और वीडियो को स्टैंडर्ड और एचडी क्वालिटी में डाउनलोड करने का विकल्प मिल रहा है।

इस फंक्शन के प्लेटफॉर्म पर आने से यूजर्स को फोटो की गुणवत्ता पर कंट्रोल मिलेगा और वे अपने हिसाब से यह तय कर पाएंगे कि इमेज या वीडियो को हाई-क्वालिटी में डाउनलोड करनी है या नहीं।

कब आएगा फीचर

व्हाट्सएप ने अपने नए फीचर की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन रिपोर्ट से पता चला है कि सुविधा पर काम शुरू हो गया है। इसकी टेस्टिंग जल्द शुरू होगी और इसे मई के अंत तक सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है। आपको बता दें कि वेबीटाइंफो व्हाट्सएप में आने वाले फीचर्स को ट्रैक करती है। इनकी जानकारी 99 प्रतिशत सही सबित होती है।